CRPF की टीम पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद और बच्चे की गई जान

CRPF की टीम पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद और बच्चे की गई जान

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जम्मू कश्मीर। अनंतनाग में आतंकियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया है। हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई है।

पढ़ें- नेपाल पर ‘प्रचंड’ बयान, बोले- नहीं बनने देंगे पाकिस्तान, ओली से इस्तीफे की मांग

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे सिक्योरिटी में तैनात थी। आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। बच्चे और शहीद जवान की अभी पहचान सामने नहीं आई है।

पढ़ें- चीन विवाद पर बीजेपी 2005 के पुराने मामले को 2020 में मुद्दा बना रही…

गौरतलब है सेना लगातार घाटी में आतंकियों का सफाया कर रही है। रोजाना किसी न किसी जिले में सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढेर कर रहे हैं। शुक्रवार को ही पुलवामा में जारी एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अलावा त्राल के चेवा उल्लर इलाके में गुरुवार शाम से शुरू हुए एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 17,296 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 407 ने तोड…

जानकारी के मुताबिक सेना ने करीब एक महीने में 35 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।