नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) जनरस बिपिन रावत ने आतंकवाद को खत्म करने पर बड़ा बयान दिया है। सीडीएस ने देश में आतंकवाद को अमेरिका की तर्ज पर खत्म करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह अमेरिका ने इस पर काबू पाया और खत्म किया ठीक उसी तरह की कार्रवाई भारत में भी अपनाई जाएगा।
पढ़ें- चीता और शेर की खाल बढ़ा रहीं थीं कोठी की शान, छापा कार्रवाई में दो …
रावत के मुताबिक जो तरीका अमेरिका ने 9/11 हमले के बाद अपनाया ठीक वैसी ही रणनीति देश में भी अपनाने की जरुरत है। उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका ने इस हमले का बाद आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध छेड़ दिया। सीडीएस ने कहा, ‘आतंकवाद के खात्मे के लिए आतंकवादियों के साथ-साथ उन सभी को अलग-थलग करने की जरूरत है जो आतंकवाद की फंडिंग या उसका बचाव करते हैं। इन्हें दंडित करना ही होगा।
पढ़ें- रतन टाटा ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- सरकार ने ढेर सारे ‘दूरदर्शी…
सीडीएस ने कहा कि लोगों को कट्टर बनाने वालों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल, यूनिवर्सिटी से लेकर धार्मिक स्थलों तक में कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। सीडीएस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में लोगों को कट्टर बनाया गया। 12 साल के लड़के-लड़कियों को भी कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इन लोगों को धीरे-धीरे कट्टरता से दूर किया जा सकता है। इसके लिए डीरैडिकलाइजेशन कैंप बनाना होगा।
पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस से कास्टिंग डायरेक्टर करवा रहा था देह व्यापार, हर ..
पुल से नीचे गिरी बस