कोरोना का खौफ: सरकार का बड़ा फैसला, मॉल, सिनेमा घर-मैरेज हॉल, स्पोर्ट्स इवेंट एक हफ्ते तक बंद

कोरोना का खौफ: सरकार का बड़ा फैसला, मॉल, सिनेमा घर-मैरेज हॉल, स्पोर्ट्स इवेंट एक हफ्ते तक बंद

  •  
  • Publish Date - March 13, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कर्नाटक। कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारत में हर दिन कोरोना के नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं हरकत में आई सरकारें एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं।

Read More News: आज बेगलूरु से भोपाल लौटेंगे मध्यप्रदेश के 19 विधायक, दो चार्टर्ड प्…

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कल से एक हफ्ते के लिए सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल, सम्मेलन को बंद कर दिया गया है। इधर छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज स्कूल, कॉलेज, पुस्कालय को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा की कार्रवाई को भी 25 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

Read More News: जब अमित शाह की गुगली में फंस गए कपिल सिब्बल, आखिरकार बोलना पड़ा कि 

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक की मौत की खबर मिल रही है। जबकि पांच को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सऊदी से लौटकर आए बुजुर्ग की मौत हो गई है। वह कलबुर्गी का रहने वाला था और एक महीने की धार्मिक यात्रा पर सऊदी गया था।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 8वीं, 9वीं और 11 वीं की परीक्षाएं रद्द, शिक्षा विभाग …