पुलवामा में आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया

पुलवामा में आतंकवदियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 02:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

श्रीनगर, 13 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ” शाम करीब पौने छह बजे, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम में आतंकवादियों ने थल सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक दल पर गोलीबारी की।”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई ने आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष