चंडीगढ़, 13 दिसंबर (भाषा) पंजाब में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गों द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गे हरविंदर रिंडा और हरप्रीत सिंह, हैप्पी पासिया तथा विदेश में रह रहे कुख्यात गुरदेव सिंह उर्फ जैसल उर्फ पहलवान द्वारा संचालित एक आतंकवादी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’’
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर के जशनदीप सिंह और एक किशोर को पकड़ा गया है।
डीजीपी ने बताया, ‘‘दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने 23 नवंबर को पुलिस थाना अजनाला में आईईडी रखा था और अन्य हमले किए थे।’’
डीजीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो हथगोले, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अमृतसर में राज्य विशेष अभियान इकाई में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीजीपी ने कहा, ‘‘रिंडा, हैप्पी पासिया और गुरदेव जैसल के पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’
भाषा प्रीति माधव
माधव