‘उच्च जातियां देश पर शासन कर रही हैं… ‘ जेएनयू प्रोफेसर के भाषण को लेकर विश्वविद्यालय में तनाव

'उच्च जातियां देश पर शासन कर रही हैं... ' जेएनयू प्रोफेसर के भाषण को लेकर विश्वविद्यालय में तनाव

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 05:33 AM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 05:49 AM IST

भुवनेश्वर : Tension in university over JNU professor’s speech : भुवनेश्वर में रविवार को उत्कल विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के दौरान आयोजकों एवं कार्यक्रम में दिए गए भाषण का विरोध कर रहे दर्शकों के बीच तनाव व्याप्त हो गया। संस्थान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना के तुरंत बाद दोनों पक्षों ने शहीद नगर थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने शिकायतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे महादेव, खुशियों से भर देंगे झोली, कर देंगे मालामाल

समस्या तब उत्पन्न हुई जब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर सुरजीत मजूमदार के भाषण को कुछ छात्रों ने अस्वीकार कर दिया, जो कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से संबद्ध थे। इसके कारण ओडिशा स्थित सिटिजन फोरम द्वारा आयोजित सेमीनार को बीच में ही रोकना पड़ा। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, दर्शकों में से कुछ लोग जिनमें ज्यादातर छात्र थे, ने मजूमदार के भाषण पर खुले तौर पर आपत्ति जताई जिसके कारण उनके और सिटीजन फोरम के संयोजक, प्रदीप्ता नायक के बीच बहस हुई। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपशब्द कहने के अलावा कथित तौर पर उनसे मारपीट भी की।

Read More : Aaj Ka Rashifal: इन तीन राशियों पर मेहरबान होंगे महादेव, खुशियों से भर देंगे झोली, कर देंगे मालामाल

Tension in university over JNU professor’s speech : हालांकि, एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मजूमदार ने अपने भाषण में कहा था कि उच्च जातियां देश पर शासन कर रही हैं और हमें उनका विरोध करना चाहिए। छात्र इससे सहमत नहीं थे। घटना के बाद कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने परिसर में तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें