Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में ढही एक निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए केंद्र सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, एक पुजारी सुरंग के प्रवेश द्वार पर स्थापित एक अस्थायी मंदिर में उन मजदूरों के लिए प्रार्थना कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन के सातवें दिन सुरंग के बाहर मंदिर निर्माण का काम शुरू किया गया। जहां पर सुरंग का मुंह है वहीं पास में एक छोटे से मंदिर को स्थापित किया गया है, जहां विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि सुरंग निर्माण के लिए यहां बना बाबा खौफनाग का मंदिर तोड़ दिया गया था, जिसकी वजह से ही सुरंग में ये हादसा हुआ है। ग्रामीण सुरंग धंसने को बाबा खौफनाग के गुस्से का प्रकोप मान रहे हैं। जिसके बाद अब यहां पर बाबा का मंदिर स्थापित किया गया है ताकि उनके गुस्से को शांत किया जा सके।
#WATCH | Uttarakhand: Uttarkashi tunnel rescue operation | A temple has been built at the main entrance of the tunnel to pray for the stranded victims pic.twitter.com/avPwTeJQ4z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2023