दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा ने आज तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गईं हैं। जयासुधा के बीजेपी में शामिल होने पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तेलुगु सिनेमा की स्टार बीजेपी में शामिल हुई हैं। वह कांग्रेस में विधायक थीं, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर आज भाजपा में शामिल हो गईं। हम निश्चित रूप से तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बनेंगे ।
#WATCH दिल्ली: तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/i6mTfbqQYH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
read more: CG भाजपा का दावा, बदलेगी सरकार, पहले करेंगे PM आवास की फ़ाइल पर साइन फिर होगी CM पद की शपथ
भाजपा में शामिल होने के बाद जयासुधा ने दिल्ली में कहा कि हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश की सेवा करनी है। आज जब हम भारत से बाहर जाते हैं तो लोग भारत के बारे में बात करते हैं.हम आज जो कुछ भी हैं वह पीएम मोदी की वजह से हैं।
#WATCH हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश की सेवा करनी है। आज जब हम भारत से बाहर जाते हैं तो लोग भारत के बारे में बात करते हैं… हम आज जो कुछ भी हैं वह पीएम मोदी की वजह से हैं: भाजपा में शामिल होने के बाद जयासुधा, दिल्ली https://t.co/wDbYCSqp57 pic.twitter.com/MZpg3j6g52
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023