चुनाव से पहले हैदराबाद में साढ़े सात करोड़ रुपए बरामद, वोटर्स में बांटने के लिए भेजे जाने थे
चुनाव से पहले हैदराबाद में साढ़े सात करोड़ रुपए बरामद, वोटर्स में बांटने के लिए भेजे जाने थे
हैदराबाद। तेलंगाना में चुनावी सरगर्मियों के बीच हैदराबाद पुलिस ने भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस कैश को चुनाव के दौरान वोटर्स में बांटने के लिए भेजा जाना था। यह रुपए हवाला रैकेट से जुड़े बताए जा रहे हैं। मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक संयुक्त ऑपरेशन में हैदराबाद टास्क फोर्स पुलिस, उड़नदस्ते और स्टेटिक निगरानी टीम ने हवाला रैकेट के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर साढ़े सात करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। बताया गया कि ये रकम दूसरे राज्यों और विदेशों से यह बेहिसाब पैसा हवाला के जरिए चुनाव में वोटर्स में बांटने के लिए लाई गई थी और इस पैसे को कुछ नेताओं तक पहुंचाया जाना था।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की चौथी सूची, शिवराज के साले को भी टिकट, देखिए लिस्ट
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि इन पैसों को हवाला ऑपरेटर्स की फर्जी कंपनियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था। पुलिस के मुताबिक, हवाला ऑपरेटर्स ने बैंकों में खाते खोलने के लिए फर्जी कागजात देकर दस्तावेजों में हेराफेरी की। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि चुनाव से पहले पूरे राज्य से 56.48 करोड़ नगदी जब्त की जा चुकी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



