तेलंगाना: श्रीशैलम सुरंग नहर में श्रमिक फंसे, बचाव अभियान में शामिल होने के लिए एससीसीएल टीम रवाना
तेलंगाना: श्रीशैलम सुरंग नहर में श्रमिक फंसे, बचाव अभियान में शामिल होने के लिए एससीसीएल टीम रवाना
हैदराबाद, 22 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड में छत का एक हिस्सा ढहने के बाद फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान में शामिल होने के वास्ते शनिवार को ‘सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड’ (एससीसीएल) की 19 सदस्यीय एक टीम रवाना हुई है।
एससीसीएल, तेलंगाना सरकार के स्वामित्व वाली कोयला खनन कंपनी है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, एससीसीएल को ऐसी घटनाओं में लोगों को बचाने में विशेषज्ञता हासिल है और उसके पास आवश्यक उपकरण भी हैं। कंपनी की बचाव टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं।
एससीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन बलराम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एससीसीएल को सुरंग की छत गिरने जैसी गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता है। और हमारे पास ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और पोलैंड से आयातित आवश्यक उपकरण भी हैं। मशीनरी और ‘रॉक कटर’ इतने उन्नत हैं कि वे मिनटों में बड़ी चट्टानों और पत्थरों को काट सकते हैं।’’
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम सुरंग नहर के निर्माणाधीन खंड में शनिवार को छत का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम छह श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनी की टीम आकलन के लिए अंदर गई है और जांच कर रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छह से आठ श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरंग के 12-13 किलोमीटर अंदर, काम के सिलसिले में कुछ श्रमिक घुसे थे, तभी छत ढह गई।’’
सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना प्रवेश द्वार की ओर सुरंग निर्माण कार्य के दौरान हुई।
उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार, जब काम चल रहा था, तब पानी का बहाव तेज हो गया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में बिना कोई संख्या बताए संकेत दिया गया कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं।
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को राहत उपाय करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, सिंचाई पर सरकारी सलाहकार आदित्यनाथ दास और अन्य सिंचाई अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं।
दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अधिकारियों से फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने को कहा।
उनके कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से घायलों (यदि कोई हो) को उपचार मुहैया कराने को भी कहा।
भाषा सुभाष माधव
माधव

Facebook



