अमेरिका में तेलंगाना के एक विद्यार्थी की हत्या

अमेरिका में तेलंगाना के एक विद्यार्थी की हत्या

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 04:50 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 04:50 PM IST

हैदराबाद, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि के. रवि तेजा 2022 में अमेरिका गया था और आठ महीने पहले ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करन के बाद नौकरी तलाश रहा था। उन्होंने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की।

तेजा के पिता ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए। मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं।’’

आंखू में आंसू लिये लिये हुए उन्होंने कहा, ‘‘ (जबतक उसका शव लाया जायेगा) तबतक, पता नहीं, मैं जीवित रहूंगा या नहीं।’’

तेजा ने अपने पिता से कहा था कि नौकरी मिलने के बाद वह घर आयेगा।

नवंबर 2024 में, तेलंगाना के खम्मम जिले के 22 वर्षीय एक युवक की अमेरिका के एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवक के परिजनों ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप पर काम करता था।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत