हैदराबाद, आठ फरवरी (भाषा) तेलंगाना में बीते आठ महीने में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,682 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मामूली वृद्धि के बाद रविवार को 2,95,682 हो गई है जबकि एक रोगी की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,611 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले साल जून के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम 101 नए मामले सामने आए हैं। दो जून को 99 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में 18,252 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 81.22 लाख से अधिक नमूनों की जांच की चुकी है। प्रति दस लाख की आबादी पर 2.18 लाख लोगों के नमूनों की जांच की गई है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत