हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) रचाकोंडा पुलिस एक महिला के शव के अवशेषों को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसकी उसके पति व पूर्व सैनिक ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। पूर्व सैनिक ने दावा किया था कि उसने शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिए थे।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसने शव के टुकड़े को एक झील में फेंकने का दावा किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शव के टुकड़े नहीं मिल सके हैं। यह अब भी गुमशुदगी का मामला लगता है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। महिला के लापता होने और मामले के अन्य पहलुओं के संबंध में सुराग हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
अधिकारी अब तक महिला के शव के अवशेष बरामद नहीं कर पाए हैं, हालांकि संदिग्ध को पहले ही पकड़ लिया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उसके पति पर संदेह जताया है।
दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि जांच को किसी दूसरी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए तत्काल कोई अन्य सुराग उपलब्ध नहीं है।
संदिग्ध गुरुमूर्ति एक पूर्व सैनिक है, जो फिलहाल एक सिक्योरिडी गार्ड के रूप में कार्यरत है।
गुरुमूर्ति के ससुराल वालों ने 18 जनवरी को जब मीरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब भी वह उनके साथ था।
पुलिस ने महिला के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की थी।
प्राथमिकी के मुताबिक, 16 जनवरी को महिला ने गुरुमूर्ति से झगड़ा किया और बिना किसी को बताए घर से चली गई।
प्राथमिकी मे कहा गया है कि वह घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गुरुमूर्ति, मूल रूप से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला है। दंपति की दो संतान हैं।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष