तेलंगाना: हैदराबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

तेलंगाना: हैदराबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 06:46 PM IST

हैदराबाद, 18 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना पुलिस ने ‘ग्रुप-1’ सेवा की 21 से 27 अक्टूबर तक होने वाली मुख्य परीक्षा टालने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर यहां शुक्रवार को लाठीचार्ज किया।

राज्य की राजधानी में यहां, सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों के मुख्य केंद्र अशोक नगर में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने परीक्षा के कार्यक्रम और भर्ती प्रक्रिया तथा आरक्षण पर कुछ शासकीय आदेशों के प्रभाव पर चिंता व्यक्त की।

‘ग्रुप-1’ परीक्षा की तिथि पुनर्निर्धारित करने की मांग करते हुए, उम्मीदवारों के एक समूह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ से बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी, जबकि कुछ ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव से मुलाकात की।

तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक दिन पहले कहा था कि परीक्षा के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को यहां गांधी नगर के एक पार्क में कई अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। वे परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं।

भाषा सुभाष माधव

माधव

माधव