तेलंगाना में मानसिक रूप से अशक्त महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया

तेलंगाना में मानसिक रूप से अशक्त महिला से तीन लोगों ने बलात्कार किया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 05:54 PM IST

हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मेडक जिले में करीब 35 साल की मानसिक रूप से अशक्त एक महिला के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया और इस घटना का पता तब चला जब पुलिस चोरी के एक मामले में सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना आठ जनवरी की रात चेगुंटा मंडल में घटी।

चोरी की शिकायत के बाद जांच के दौरान पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी। उन्हें एक कैमरे में कैद फुटेज मिली जिसमें तीन लोग सड़क किनारे एक महिला को जबरन उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे।

पुलिस ने आगे की जांच करते हुए तीनों व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने कथित तौर पर महिला का यौन उत्पीड़न करने का ‘खुलासा’ किया।

पीड़िता मानसिक रूप से अशक्त है और पिछले तीन-चार दिनों से इलाके में भटक रही थी। पुलिस ने उसे ‘भरोसा’ सहायता केंद्र में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उसकी पहचान निजामाबाद जिले की मूल निवासी के रूप में हुई, जो एक सप्ताह पहले अपना घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने उसके माता-पिता को सूचित किया और शिकायत के आधार पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष