Telangana Govt Issues Order to Close All Schools and Colleges Till 13 October in Across State

School College Closed: 13 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेजों में भी नहीं होगी पढ़ाई, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, सरकार ने जारी किया आदेश

13 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेजों में भी नहीं होगी पढ़ाई, Telangana Govt Issues Order to Close All Schools and Colleges Till 13 October in Across State

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2024 / 08:36 AM IST
,
Published Date: October 6, 2024 8:36 am IST

हैदराबादः Order to Close All Schools and Colleges त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद अब स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी का सिलसिला शुरू हो गया है। तेलंगाना सरकार ने भी प्रदेश दशहरा को देखते हुए 13 अक्टूबर तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है। यह सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों के लिए लागू होगा। छुट्टी को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Flight Tire Burst : फ्लाइट के लैंड होते अचानक फट का टायर.. मची अफरातफरी, प्लेन में सवार थे 146 यात्री 

Order to Close All Schools and Colleges जारी आदेश के मुताबिक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेगी। राज्य के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, सहकारी और कल्याण कॉलेजों पर लागू होगी। इनमें टीजी आवासीय, टीजी समाज कल्याण आवासीय, टीजी आदिवासी कल्याण आवासीय, टीजी मॉडल स्कूल, टीजी बीसी कल्याण, टीएमआरजेसी, केजीबीवी और प्रोत्साहन जूनियर कॉलेज जैसे संस्थान भी शामिल हैं। 14 अक्टूबर से नियमित रूप से फिर से क्लासेस शुरू होगी।

Read More : IND Vs Pak Womens T20 World Cup : पाकिस्तान को पटखनी देने आज उतरेगी टीम इंडिया, इतने बजे से शुरू होगा मैच, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Order to Close All Schools and Colleges सभी जिलों के माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों (DIEO) को निर्देशित किया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज प्रबंधन इस छुट्टी कार्यक्रम का पूरी तरह से पालन करें। तेलंगाना के जूनियर कॉलेजों में छात्रों को पहले सत्र की छुट्टी का फायदा मिलेगा, जो उनकी परीक्षाओं के तनाव को थोड़ा कम कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp