हैदराबाद: कैरिबियाई देश से टी-20 विश्वकप जीतकर लौटे भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर सौगातों की बारिश हो रही है। विजेता टीम को मिलने वाले करोड़ो रुपये के इनाम से अलग बीसीसीआई ने पूरी टीम और स्टाफ को 125 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया था तो वही हैदराबाद के रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी उनके गृह राज्य की सरकार ने बड़ी घोषणा की है।
दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को टी20 विश्व चैंपियन टीम के सदस्य मोहम्मद सिराज से मुलाकात की और उन्हें टी20 विश्व कप जीतने की बधाई दी। साथ ही, सीएम ने सिराज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
तेलंगाना सीएमओ ने अपने एक्स अकाउंट में रेड्डी के साथ सिराज की मुलाकात को दर्शाते हुए पोस्ट के कैप्शन में कहा, “मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हरफनमौला क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को बधाई दी, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और हमारे राज्य तेलंगाना को बहुत प्रसिद्धि दिलाई। टी20 विश्व कप जीतने के बाद हैदराबाद आए सिराज ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर शिष्टाचार के तौर पर मुलाकात की। इस अवसर पर सिराज को सम्मानित किया गया।”
हैदराबाद पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सिराज ने कहा था, ” विश्व कप जीतना उनके लिए गर्व की बात है और अपनी खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। भारत लंबे समय से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहा था। मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत गए.” रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत से पूरा देश काफी खुश हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के कोने-कोने में जश्न मनाया गया। भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस जीत का जश्न धूम-धाम से मनाया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 11 साल में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती।
उन्होंने आगे लिखा, “मुख्यमंत्री ने टी20 विश्व कप 2024 में सिराज के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से सिराज को एक प्लाट और नौकरी देने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हैदराबाद या आसपास के इलाकों में सही जगह खोजने और सरकारी नौकरी देने के लिए उचित कदम उठाने का आदेश दिया।”
అంతర్జాతీయ క్రికెట్లో భారత దేశానికి, మన తెలంగాణ రాష్ట్రానికి గొప్ప పేరు ప్రఖ్యాతులు తెచ్చిన అల్ రౌండ్ క్రికెటర్ @mdsirajofficial గారిని ముఖ్యమంత్రి @revanth_anumula గారు అభినందించారు. #T20WorldCup ను గెలుచుకున్న అనంతరం హైదరాబాద్కు వచ్చిన్న సిరాజ్ ముఖ్యమంత్రిగారిని ఆయన… pic.twitter.com/hDf6s2ezr0
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) July 9, 2024