हैदराबाद, आठ मार्च (भाषा) तेलंगाना के पेद्दापल्ली में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की खदान में हुए हादसे के बाद जारी बचाव कार्य के दौरान मंगलवार को एक और व्यक्ति को बचाया गया।
कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को कर्मचारी को बचा लिया गया, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान जारी है और अब भी तीन लोग खदान में फंसे हुए हैं।
खदान में यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब कार्य के दौरान छत/दीवार का एक हिस्सा ढह गया था। पुलिस ने बताया कि मलबे में सात लोग दब गए थे जिनमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश