दिल्ली: दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले को लेकर सीबीआई 11 दिसंबर को टीआरएस एमएलसी के कविता का बयान दर्ज करेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का बयान रविवार को सुबह 11 बजे उनके हैदराबाद स्थित आवास पर दर्ज किया जाएगा। इससे पहले के कविता को मंगलवार (6 दिसंबर) को दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। जिस पर उन्होंने सीबीआई से कोई और तारीख देने का आग्रह किया था।
दिल्ली: झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 11 गाडिय़ां भेजी गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उत्तर प्रदेश: किन्नर समाज के लोगों ने वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड में अपने समुदाय के ज्ञात और अज्ञात आत्माओं के लिए पिंडदान और अर्पण तर्पण किया। एक किन्नर ने बताया, "पिशाच मोचन कुंड और बद्री कुंड, सनातन धर्म में ये दो ही जगह हैं जहां अज्ञात आत्माओं का पिंडदान किया जा सकता है।"
किन्नर समाज में सनातनी किन्नर को केवल जलाया जाता है, उनका पिंडदान नहीं होता है। किन्नर अखाड़े ने यह तय किया है कि हर 2 साल में जिन किन्नर आत्माओं का पिंडदान नहीं होता है उनका सामूहिक पिंडदान किया जाएगा: पिंडदान करने पहुंची एक किन्नर, वाराणसी
मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमारी न्यायिक प्रणाली और अदालत कक्ष लोकतांत्रिक समावेशी और समान रूप से सुलभ होने चाहिए, इसका निर्माण ऐसा होना चाहिए कि अर्थपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने वाले विविध पृष्ठभूमि के लोग हो सकें: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़
निकट भविष्य में भारतीय न्यायपालिका कागज रहित हो जाएगी। उसके लिए वकीलों को तैयार होना होगा। जब न्यायपालिका पूरी तरह से डिजिटल होगी तो न्याय वितरण प्रणाली पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा: दिल्ली उच्च न्यायालय 'S' ब्लॉक भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय क़ानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू
दिल्ली: गेट्स फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष और ट्रस्टी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मीडिया से बातचीत कर सकते हैं: लोकसभा सचिवालय
संसद शीतकालीन सत्र के मद्देनजर रणनीति तय करने के लिए राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर समान विचारधारा वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है।
बनासकांठा: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंबाजी मंदिर में पूजा अर्चना की।
आज प्रदेश में कोविड प्रबंधन से लेकर कूड़ा प्रबंधन तक का मॉडल बना हुआ है। इसलिए जब स्वच्छता की रैंकिंग आती है तो उसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़ जैसे शहरों की गिनती होती है कि ये शहर अब गंदे नहीं बल्कि स्वच्छ हैं: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
ICMR की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC डेटा सेंटर में होस्ट की गई है, फ़ायरवॉल NIC से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। NIC को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था। ICMR का वेबसाइट क्रम में है: आधिकारिक सूत्र
11 दिसंबर को पीएम मोदी देश को 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थान समर्पित करेंगे। इनमें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गोवा; राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान, गाजियाबाद; और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, दिल्ली शामिल है।
राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे के मामले में विधानसभा अध्यक्ष और सचिव को नोटिस जारी किया है. उच्च न्यायालय की पीठ ने मामले में 2 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है: उपनेता प्रतिपक्ष
इसमें कोई शक नहीं है कि कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में वर्तमान सरकार नाकाम रही है। ये स्थितियों का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन कश्मीर में पंडितो की वापसी के लिए पिछले 8 सालों में कोई प्रयास दिखाई नहीं दिए हैं: उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत, दिल्ली
मुंबई| सीएम शिंदे की कर्नाटक के सीएम से बात करने के बावजूद, उन्होंने इस मुद्दे पर कोई नरमी नहीं दिखाई है...किसी को भी हमारे (महाराष्ट्र) धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए और यह गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए: सीमा मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार
सीमा मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सीएम शिंदे को कोई भी फैसला लेने से पहले सभी पार्टियों को विश्वास में लेना चाहिए...संसद सत्र शुरू होने वाला है, मैं सभी सांसदों से एक साथ आने और इस पर स्टैंड लेने का अनुरोध करता हूं:
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि सीएम शिंदे की कर्नाटक के सीएम से बात करने के बावजूद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई नरमी नहीं दिखाई है... किसी को हमारे (महाराष्ट्र) धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए और यह गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए
ये अफसोस की बात है कि कश्मीरी पंडितों की जानकारी सरकारी दफ्तरों से लीक हो रही है। इसकी जिम्मेवार यहां की सरकार है, सरकार को जवाब देना चाहिए। सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम हो गई है: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर
हमने बेहतर कानून व्यवस्था के स्थिति के माध्यम से प्रदेश के कानून व्यवस्था का मॉडल देश को देकर उसे देश के सामने उदाहरण बनाया कि उत्तर प्रदेश राज्य दंगा मुक्त हो सकता है और प्रदेश ने यह साबित किया: यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ
PM मोदी 11 दिसंबर को गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIA), गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (NIUM) और दिल्ली में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) का अनावरण करेंगे। इससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं कम दामों में मिल पाएगी: केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
कर्नाटक: कर्नाटक रक्षण वैदिक संगठन ने बेलगावी में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।
#WATCH कर्नाटक: कर्नाटक रक्षण वैदिक संगठन ने बेलगावी में महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। pic.twitter.com/TQ9rdvwQBu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
पंजाब की सड़कों में नौजवान नशे की हालत में घूम रहे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की। महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों के नेताओं ने भी इसके बारे में बात की। हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ यह नार्को आतंकवाद एक गंभीर मुद्दा है: शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल
राजस्थान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं और उन्होंने चादर चढ़ाई।
#WATCH राजस्थान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं और उन्होंने चादर चढ़ाई। pic.twitter.com/3yKI1mutxr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
पालघर में 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में पुलिस ने 19 साल के शाहनवाज शाह को गिरफ़्तार किया है। जब वह घर के बाहर खेल रही थी तो उसने उसे चॉकलेट का लालच दिया था। लड़की अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है: पालघर पुलिस, महाराष्ट्र
हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं। स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी। 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया: शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
हमने सरकार को कहा है कि जैसे हिंदू, मुस्लिम के त्योहार होते हैं वैसे ईसाई लोगों का भी त्योहार होता है।यह बात ईसाई लोगों के त्योहार के समय ध्यान रखनी जरूरी है।उनकी जनसंख्या कम है लेकिन यह बात हमें सोचनी चाहिए:सर्वदलिय बैठक और संसद के शीत सत्र से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
हम सत्र को छोटा, बंद कर त्योहर मनाने के लिए नहीं कह रहे बल्कि सरकार को इसके बारे में सोचने के लिए कह रहे। सरकार 24-25 विषयों पर चर्चा कराना चाहती है जिसके लिए समय नहीं, क्योंकि यह सत्र 17 दिन का है: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
सागर-चुनावी साल में मंत्री जुटे कथा आयोजनों में,मप्र सरकार के कई मंत्रियों के क्षेत्र में बड़े आयोजन,सुरखी में पंडित रोहित रिछारिया,रहली के गढ़ाकोटा में शुरू हुई राजेंद्रदास की कथा,खुरई में 9 दिसंबर से होगी कमलकिशोर नागर की कथा,श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भारी भीड़
द्वारका के सेक्टर-19 के जिला पार्क में एक पुरुष का शव मिला है। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में एएसआई के रूप में हुई है। सर्विस पिस्टल से गोली लगने का अंदेशा है। क्राइम व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है: दिल्ली पुलिस
जबलपुर- रेल लाईन ज़मीन अधिग्रहण का मामला,ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के लिए होना है ज़मीन का अधिग्रहण,सतना-पन्ना रेल लाईन ज़मीन के लिए भी होना है ज़मीन का अधिग्रहण,जमीन के बदले नौकरी ना मिलने से किसान परिवारों का विरोध,पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय पहुंचे प्रभावित युवा,मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे,नौकरी ना मिलने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी
भोपाल- CM शिवराज केबिनेट की बैठक शुरू, कई प्रस्तावों को केबिनेट की मिल सकती मंजूरी
भोपाल-अपडेट: CM शिवराज का बयान, अंग्रेज चले गए पर अंग्रेजी की गुलामी अब भी है, अंग्रेजी प्रतिभा को मार रही है, अंग्रेजी का मतलब टैलेंट नहीं है, मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होंगी- CM शिवराज, आयुर्वेद की तो हिंदी में होगी ही-CM शिवराज
गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक शुरू हो रही है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
भोपाल-PCC चीफ कमलनाथ की हिंदूत्व को चुनौती,सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान, हिन्दू, हिंदुत्व, धर्म हमारी सम्पदा-संस्कृति-राष्ट्र है, हिंदुत्व पर सम्भलकर बोलने की दी चेतावनी, जिसे सनातन के बारे में नहीं पता वे ना बोले, थोड़ा इधर-उधर और किया तो सनातनी चुप नहीं रहेंगे
भारत 10 साल पहले की तुलना में अब अधिक लचीला है। पिछले 10 वर्षों में उठाए गए सभी कदम भारत को वैश्विक विपरीत दिशा में नेविगेट करने में मदद कर रहे हैं: ध्रुव शर्मा, वरिष्ठ अर्थशास्त्री, विश्व बैंक
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा प्रबंधन कॉलेज, सिकंदराबाद में 'उत्तरी कमान की थिएटर रणनीति' पर एक व्याख्यान दिया और गतिशील भू-राजनीतिक वातावरण के क्षमता विकास और सबक के लिए दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला: रक्षा अधिकारी
राजिम- सीएम भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता, सीएम बघेल ने कहा- गरियाबंद जिला बहुत ही सुंदर जिला है, जिले में पर्यटन के विकास की अपार संभावना है, यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है, राम वन गमन पर्यटन परिपथ में जिन 9 स्थानों को चिन्हित किया गया है, उनमें राजिम भी शामिल है, पर्यटकों की सुविधा के लिए विकसित किया जा रहा है
भिलाई । नगर निगम की वित्तीय हालात खराब। पेट्रोल डीजल के पैसे नहीं। पेट्रोल पंप ने उधार में पेट्रोल-डीजल देने से किया मना। 2 करोड़ का भुगतान बकाया। निगम आयुक्त अवकाश पर। कर्मचारी नहीं ले पा रहे निर्णय।
इंदौर। ननि के परिचय सम्मेलन में लगे जय जय सियाराम के नारे। दिवंगत हुए कार्य सेवकों को दी गई श्रद्धांजलि। महापौर ने कहा- आज शौर्य दिवस है। इसलिए आज सम्मेलन किया गया है।
इंदौर। निर्वाचन के बाद नगर पालिका निगम इंदौर का पहला परिषद सम्मेलन। परिषद में कांग्रेस, BJP और निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षद हुए शामिल। परिषद की बैठक में 28 प्रस्तावों पर होगी चर्चा। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई परिषद की कार्रवाई। परिषद सम्मेलन शुरू होते ही हंगामा हुआ शुरू।
रायपुर। CM भूपेश बघेल ने त्रिवेणी संगम पर महादेव मंदिर के किए दर्शन। राजिम में भगवान कुलेश्वर के किए दर्शन। भगवान कुलेश्वर के दर्शन कर की दिन की शुरुआत।
भोपाल। सीएम ने दिए निर्देश- पंचकर्म सेंटर में हिंदी और संस्कृत में भी लिखा जाए नाम। सुपर स्पेशिलिटी के ऊपर हिंदी और संस्कृत में भी लिखा जाए नाम। इस साल का बजट छात्रों के हॉस्टल के लिए भी। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बारे में करेंगे विचार।
भोपाल। सीएम ने आयुष मंत्री को कहा- खुशीलाल अस्पताल टॉप 10 में नहीं। नम्बर 1 पर चाहिए।
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने दादर में चैत्यभूमि पहुंचकर डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने दादर में चैत्यभूमि पहुंचकर डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। (सोर्स: BMC)#BabaSahebAmbedkar pic.twitter.com/oUxXm7YvgY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने दादर में चैत्यभूमि पहुंचकर डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने दादर में चैत्यभूमि पहुंचकर डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। (सोर्स: BMC)#BabaSahebAmbedkar pic.twitter.com/oUxXm7YvgY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।#BabaSahebAmbedkar pic.twitter.com/87abwS0IwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। बैठक में सभी सांसद शामिल हुए।
दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। बैठक में सभी सांसद शामिल हुए।#ParliamentWinterSession pic.twitter.com/5rmm9lYvZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
अंबिकापुर। बस स्टैंड के रिंग रोड पर हुआ सड़क हादसा। ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा। मौके पर ही स्कूटी चालक की मौत। ट्रक के नीचे पहियों के बीच बुरी तरीके से फंसा शव। मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला।
सागर। हवाई फायर करते 2 युवकों का वीडियो आया सामने। नौकरी से निकाले जाने पर की हवाई फायर। बहेरिया थाना क्षेत्र का वीडियो। पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की युवको की तलाश।
भोपाल। दिग्विजय सिंह पर हुए मानहानि केस। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- दिग्विजय सिंह ऐसा बोलते ही क्यों हैं। न्यायालय को बीच में आना पड़े और मानहानि की नौबत आ जाए।
दुर्ग। SI की सड़क हादसा में मौत का मामला। लापता ट्रेलर कंटेनर का नहीं चला अब तक पता। मृतक का नहीं मिल पाया निजी मोबाइल। टोल प्लाजा के CCTV कैमरा का नहीं निकाला गया अब तक फुटेज। राजनांदगांव जिले की सोमनी थाना पुलिस कर रही जांच।
भोपाल। CM शिवराज का सम्बोधन कोविड के बाद आयुर्वेद का डंका पूरी दुनिया में। जब कोविड आया तब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। तब एक ही रास्ता दिखा- आयुर्वेद का। जब दुनिया के विकसित देशों में आयुर्वेद की विधी नहीं आई थी। तब हमारे देश में आयुर्वेद की विधाएं रच दी गई थी।
केरल: तिरुवनंतपुरम के लातवियाई पर्यटक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोनों अभियुक्तों उमेश और उदयकुमार को अतिरिक्त प्रधान सत्र अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 33 वर्षीय लातवियाई पर्यटक 14 मार्च 2018 को वर्कला से लापता हुई थी और उनका शव 20 अप्रैल, 2018 को मिला था।
रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे। बैठक अब शुरू हो चुकी है।
लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है।संविधान में किसी को किसी भी धर्म को अपनाने, किसी भी व्यक्ति से संबंध रखने की स्वतंत्रता है। ये संविधान बदलने का षड्यंत्र है।इतने सालों में इन्होंने प्रदेश को लूटा है। प्रदेश में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं:म.प्र. कांग्रेस नेता गोविंद सिंह
रायपुर। BJP आज दोपहर 3:00 बजे करेगी PC। बृजमोहन अग्रवाल और रामविचार नेताम लेंगे PC। ब्रह्मानंद पर झारखंड HC के फैसले का मामला। आदिवासी प्रत्याशी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप।
भोपाल। राहुल गांधी का BJP नेताओं से शास्त्रार्थ का मामला। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज। राहुल बाबा का शास्त्रार्थ कराना वैसे ही है। जैसे छठी कक्षा के विद्यार्थी से 39 का पहाड़ा बुलवाना।
दमोह। कुए में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस। मामले की जांच में जुटी। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना।
भोपाल। गुजरात के एग्जिट पोल को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान। दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी बीजेपी। जहां-जहां पर पड़े संतन के पांव, तहां-तहां कहा था बंटाधार। राहुल गांधी की BJY की सफलता के रुझान आपने एग्जिट पोल में देख लिए होंगे।
भोपाल। इंदौर लॉ कॉलेज मामले को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले। लेखक और पब्लिशर की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई हैं टीमें। लेखिका डॉ. फरहद की PHD की डिग्री वापसी के लिए लिखा जाएगा पत्र। गृहमंत्री ने कहा जल्द गिरफ्तारी होगी।
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान। डॉ.फरहत खान की पीएचडी की डिग्री वापसी की होगी कार्रवाई। लेखिका और प्रकाशक की गिरफ्तारी के लिए गठित कर दी गई है टीमें।
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज भाजपा मुख्यालय में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज भाजपा मुख्यालय में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/JJtDTWOBgM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/nqxjhop3vp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/hRRytKe8RW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
बिलासपुर। विस अध्यक्ष चरणदास महंत का आज बिलासपुर दौरा। स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
भोपाल। सीएम शिवराज पहुंचे पंचकर्म सेंटर। रिबन काटकर किया उद्घाटन। आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद साध्वी प्रज्ञा भी है मौजूद। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद।
राजिम। CM भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम राजिम में। CM की समीक्षा बैठक शुरू। अधिकारियों की ले रहे है समीक्षा बैठक।
उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल का निधन हो गया है। विजय अपने बेबाक बयानों के लिए पूरे देश में जाने जाते है। पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर के निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया।
अंबिकापुर-
निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक आज
मेयर डॉ अजय तिर्की की अध्यक्षता में होगी बैठक
कई अहम मुद्दों पर लगेगी मुहर
निगम के मेयर चेम्बर में होगी अहम बैठक
कल होनी थी मेयर इन काउंसिल की बैठक
कल 4 बच्चों की मौत के कारण स्थगित हो गई थी बैठक
रायपुर-
कुमारी शैलजा बनी छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई
कुमारी शैलजा का कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करते हैं
आपके अनुभव और नेतृत्व का लाभ मिलेगा: CM
CM भूपेश ने PL पुनिया को भी दिया धन्यवाद
हम सबने आपके नेतृत्व में बहुत कुछ सीखा है: CM
भिंड-
सरकारी वाहनों से डीजल चोरी मामला
दो पुलिस आरक्षक पर चोरी का मामला दर्ज
कोतवाली थाने में हुई FIR
दोनो आरोपी आरक्षक और तीन संदेही आरक्षक सस्पेंड
6 सरकारी वाहनों से किया था 250 लीटर डीजल चोरी
SP शैलेन्द्र सिंह की कार्रवाई
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।
भोपाल-
MP में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की तैयारियां तेज
आज तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे CM शिवराज
शाम 6:30 बजे मंत्रालय में CM की अध्यक्षता में होगी बैठक
खजुराहो में फ़रवरी 2023 में G-20 समिट की बैठके प्रस्तावित
PM नरेंद्र मोदी भी हो सकते है शामिल
भोपाल । MP में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों की तैयारियां तेज
आज तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे CM शिवराज
शाम 6:30 बजे मंत्रालय में CM की अध्यक्षता में होगी बैठक
खजुराहो में फ़रवरी 2023 में G-20 समिट की बैठके प्रस्तावित
PM नरेंद्र मोदी भी हो सकते है शामिल
रीवा । ननि के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर में लगी आग
अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंचा प्रशासनिक बल
करीब 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत
आग पर पाया गया नियंत्रण
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग
श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर-शाही ईदगाह मस्जिद मैदान में आज सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के मद्देनजर मथुरा में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बैरिकेडिंग की जा रही है और उनके द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
Uttar Pradesh | Police barricading placed at various places in Mathura this morning & vehicle checking being done by them in wake of a call given by Akhil Bharat Hindu Mahasabha to recite Hanuman Chalisa at Shri Krishna Janmabhoomi complex-Shahi Idgah Masjid maidan here today. pic.twitter.com/LvDK1uy8UJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2022
रीवा । ननि के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर में लगी आग
अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंचा प्रशासनिक बल
करीब 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत
आग पर पाया गया नियंत्रण
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग
दिल्ली: वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 (बहुत खराब श्रेणी में) है।
दिल्ली: वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 (बहुत खराब श्रेणी में) है। तस्वीरें अक्षरधाम और यमुना बैंक की हैं। pic.twitter.com/cQC9m2GEQi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत झालावाड़ के खेल संकुल की।
#WATCH राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत झालावाड़ के खेल संकुल की। (सोर्स: AICC)#BharatJodaYatra pic.twitter.com/5ykWsFZgah
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022
थॉमस वेस्ट ने राष्ट्रीय सुलह के लिए अफगानिस्तान की उच्च परिषद के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की और अफगानों के बीच राष्ट्रीय राजनीतिक संवाद की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा की। इस अनिवार्यता पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में सहमति है, जिसका नेतृत्व और आकार अफगानों को करना चाहिए
Thomas West also met Dr Abdullah Abdullah, Chairman of Afghanistan's High Council for National Reconciliation & discussed urgent need for national political dialogue among Afghans. There is consensus in international community on this imperative, which Afghans must lead and shape
— ANI (@ANI) December 6, 2022
ग्वालियर । चिड़ियाघर में शेर के तीनों शावकों को नए नाम मिले
शेरनी परी के तीन बच्चों के नाम सामने आए
नर शावकों के नाम प्राइड और लियो रखे जाएंगे
मादा शावक का नाम नैंसी होगा
शहर के बच्चों ने दिए हैं शावकों को नए नाम
चिड़ियाघर में जल्द ही होगा शावकों का नामांकरण समारोह
31 अक्टूबर को शेरनी परी ने दिया था तीन शावकों को जन्म
भोपाल । वरिष्ठ उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा निरस्त
4 नवंबर को दूसरी शिफ्ट में कराई गई परीक्षा निरस्त
कर्मचारी चयन मंडल का फैसला
परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की हुई थी शिकायत
अब 14 दिसंबर को दोबारा होगी परीक्षा
भोपाल । डिजिटल सर्टिफिकेट लगाए बिना अब आधार में नहीं होगा अपडेट
डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने लगाना होगा प्रमाण पत्र
नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत का डिजिटल सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य
सुरक्षा संबंधी कारणों से डेट ऑफ बर्थ का डिजिटल सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है
ग्वालियर । आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा मामला
2013 के आरक्षक भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में सज़ा
फर्जीवाड़ा में दोषी दो मुन्ना भाई और दो सॉल्वर को सजा
चारों आरोपियों को 4- 4 साल की सजा
15- 15 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया
CBI की विशेष अदालत ने सुनाई सजा
15 दिसंबर 2013 को हुई थी आरक्षक भर्ती परीक्षा
UP के अनिल कुमार और राजस्थान के पवन कुमार को सजा
सॉल्वर उमेश चंद्र सोनकर और जगदीश जाट को सजा
आरोपियों पर कंपू थाने में दर्ज हुआ था मामला
ग्वालियर के आईपीएस कॉलेज में हुई थी भर्ती परीक्षा
कैंसर से जूझने के बाद अभिनेत्री कर्स्टी एले का निधन हो गया है, उनके परिवार ने घोषणा की। वह 71 साल की थीं
Actress Kirstie Alley has died after battling cancer, her family announced. She was 71 years old: ABC News
— ANI (@ANI) December 6, 2022
हम नेपाल सरकार और प्रतिनिधियों द्वारा हमारे स्थानीय लोगों और व्यापारियों पर किए गए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं। हमने यहां पुल को बंद कर दिया है। यदि प्रशासन द्वारा 3 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम यहां भूख हड़ताल पर बैठेंगे और अपना विरोध जारी रखेंगे: बी थापा, अध्यक्ष, व्यापार मंडल
We're protesting against the lathi-charge that our locals&traders have been subjected to by Nepal govt &representatives. We've closed the bridge here. If action is not taken within 3 days by admn, we'll sit on hunger strike here&continue our protest: B Thapa, Pres, Board of Trade pic.twitter.com/RODZzaOMA4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2022
ग्वालियर । चिड़ियाघर में शेर के तीनों शावकों को नए नाम मिले
शेरनी परी के तीन बच्चों के नाम सामने आए
नर शावकों के नाम प्राइड और लियो रखे जाएंगे
मादा शावक का नाम नैंसी होगा
शहर के बच्चों ने दिए हैं शावकों को नए नाम
चिड़ियाघर में जल्द ही होगा शावकों का नामांकरण समारोह
31 अक्टूबर को शेरनी परी ने दिया था तीन शावकों को जन्म
भोपाल । आदिवासी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग
वनवासी कल्याण परिषद आदिवासी बच्चों को देगा ट्रेनिंग
ट्रेनिंग देने के लिए एमपी नगर में भवन बनकर तैयार
कौशल विकास केंद्र का 11 दिसंबर को होगा लोकार्पण
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले
सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
भोपाल-
आदिवासी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग
वनवासी कल्याण परिषद आदिवासी बच्चों को देगा ट्रेनिंग
ट्रेनिंग देने के लिए एमपी नगर में भवन बनकर तैयार
कौशल विकास केंद्र का 11 दिसंबर को होगा लोकार्पण
संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले
सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
भोपाल । दिल्ली में हो रही BJP की बैठक का आज दूसरा दिन
राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आज दूसरा दिन
प्रदेश BJP पेश करेगी अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड
वीडी शर्मा रखेंगे अपने काम का ब्यौरा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखेंगे ब्यौरा
दिल्ली में संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक
चुनावी राज्यों मप्र, छग और राजस्थान पर रहेगा विशेष फोकस
आगामी महीनों के लिए तैयार होगा रोडमैप
राष्ट्रीय पदाधिकारी ओर सभी प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल
भोपाल- CM शिवराज का विदिशा दौरा आज, विदिशा के नटेरन जाएंगे CM शिवराज, समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे CM शिवराज, बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, शमशाबाद विस क्षेत्र को 200 करोड़ की सौग़ात देंगे, कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे CM, आम सभा को भी करेंगे संबोधित.
भोपाल- शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, तीन दर्जन से भी ज़्यादा प्रस्ताव आज कैबिनेट में आएंगे, कई प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगेगी मुहर, सिविल जज की परीक्षा में बैठने की योग्यता बदलने को लेकर हो सकती है चर्चा, री-डेवलपमेंट पॉलिसी को लेकर भी आ सकता है प्रस्ताव, सामाजिक न्याय और नि-शक्त जन कल्याण विभाग का बदल सकता है नाम.
India news today in hindi 06 December: महाराष्ट्र। एमवीए ने 17 दिसंबर को बड़े पैमाने पर विरोध मार्च की घोषणा की