दिल्ली: दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले को लेकर सीबीआई 11 दिसंबर को टीआरएस एमएलसी के कविता का बयान दर्ज करेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का बयान रविवार को सुबह 11 बजे उनके हैदराबाद स्थित आवास पर दर्ज किया जाएगा। इससे पहले के कविता को मंगलवार (6 दिसंबर) को दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। जिस पर उन्होंने सीबीआई से कोई और तारीख देने का आग्रह किया था।