हैदराबाद, 14 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां से मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
नए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ का उद्घाटन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में करेंगी।
रेवंत रेड्डी 16 जनवरी को कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद उसी रात अंतरराष्ट्रीय दौरे पर रवाना होंगे।
तेलंगाना में निवेश आकर्षित करने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री कैबिनेट सहयोगी डी. श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से 22 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लेंगे।
एक पूर्व आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डब्ल्यूईएफ बैठक से पहले, रेवंत रेड्डी 16 से 19 जनवरी तक सिंगापुर का दौरा करेंगे और तेलंगाना में संभावित निवेश एवं प्रस्तावित कौशल विश्वविद्यालय के लिए संभावित सहयोग पर विभिन्न कंपनियों के साथ चर्चा करेंगे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा