तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को टीआरएस कार्यकारिणी, विधायक दल की बैठक बुलाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को टीआरएस कार्यकारिणी, विधायक दल की बैठक बुलाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को टीआरएस कार्यकारिणी, विधायक दल की बैठक बुलाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: November 13, 2022 8:58 pm IST

हैदराबाद, 13 नवंबर (भाषा) तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायक दल, संसदीय दल और टीआरएस राज्य कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक यहां 15 नवंबर को पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में होगी।

टीआरएस सूत्रों ने बताया कि पार्टी बैठक में मुनूगोड़े उपचुनाव में मिली जीत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य की हालिया यात्रा जैसे घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा करेगी।

हालांकि, बैठक का एजेंडा वितरित नहीं किया गया है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों के जरिये टीआरएस नेताओं पर केंद्र के लक्षित हमलों पर भी चर्चा कर सकती है।

उन्होंने बताया कि राव टीआरएस को एक अखिल भारतीय पार्टी बनाने के लिए भारत राष्ट्र समिति के ‘रोडमैप’ पर चर्चा करने का भी प्रस्ताव रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर को टीआरएस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए खुद को क्षेत्रीय पार्टी से एक राष्ट्रीय पार्टी में तब्दील करने के लक्ष्य से खुद को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के रूप में एक नया नाम दिया था।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में