हैदराबाद, 27 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में शामिल होंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनके शाम तक तेलंगाना लौट आने की संभावना है।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, कुछ मंत्री और कांग्रेस सांसद भी बैठक में भाग लेंगे।
पार्टी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अलावा वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी रैली को संबोधित करेंगी।
इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित महू संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर का जन्मस्थान है।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी