तेलंगाना में 7 मई तक रहेगा लॉक डाउन, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला

तेलंगाना में 7 मई तक रहेगा लॉक डाउन, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालात को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन कर​ दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि तेंलगाना सरकार ने अपने प्रदेश में लॉक डाउन 7 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है।

Read More: किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2990 करोड़ रुपए, सरकार ने जमा किया 22 सौ करोड़ रुपए का प्रीमियम

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम केसीआर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 मई तक प्रदेश के सभी कंटेनमेंट जोन में 14 दिन का जरूरी आईसोलेशन पीरियड पूरा हो जाएगा। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि किसी भी एजेंसी और कंपनी को डोर टू डोर ई-डिलीवरी, फूड डिलीवरी, पार्सल डिलीवरी की इजाजत नहीं दी जाएगी। कैबिनेट ने मकान मालिकों से अपील की है कि वह इस समय सीमा तक किसी भी किराएदार से किराया ना मांगें।

Read More: छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण में पूरे देश के समक्ष बना उदाहरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल