तेलंगाना विधानसभा ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी
तेलंगाना विधानसभा ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी
हैदराबाद, सात सितंबर (भाषा) तेलंगाना विधानसभा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और टीआरएस के विधायक रामलिंगा रेड्डी को सोमवार को श्रद्धांजलि दी तथा उनके निधन पर दो शोक संदेश प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
मुखर्जी का गत 31 अगस्त को निधन हो गया था।
उनके निधन पर शोक संदेश प्रस्ताव रखते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि मुखर्जी ने राज्य संबंधी मुद्दों पर तत्कालीन संप्रग सरकार द्वारा गठित समिति के प्रमुख के रूप में तेलंगाना की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री ने बाद में विधायक रामलिंगा रेड्डी के निधन पर अलग से शोक संदेश प्रस्ताव रखा।
रेड्डी का निधन छह अगस्त को हुआ था।
सदन ने मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
विधानसभा ने हाल में दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी।
शोक संदेश प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



