तेलंगाना: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई गई |

तेलंगाना: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई गई

तेलंगाना: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई गई

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 12:07 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 12:07 pm IST

हैदराबाद, 30 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना विधानसभा में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था।

विधानसभा अध्यक्ष जी. प्रसाद कुमार द्वारा सुबह 10 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन में दिवंगत नेता द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए आभार जताया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सदन, सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के लिए केंद्र से अनुरोध का प्रस्ताव भी पारित करेगा। विपक्ष के नेता के. चंद्रशेखर राव सत्र में शामिल नहीं हुए।

तेलंगाना का गठन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुआ था।

यहां विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर को समाप्त हुआ था।

भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह (92) का 26 दिसंबर को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers