हैदराबाद, 28 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए तेलंगाना विधानसभा की बैठक 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार ने 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे विधानसभा की बैठक बुलाई है।
उन्होंने बताया कि यह सत्र 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन में मनमोहन सिंह द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए आभार व्यक्त करने को लेकर आयोजित किया जा रहा है।
तेलंगाना का गठन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि सत्र के एक दिन के लिए आयोजित होने की संभावना है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन 21 दिसंबर को हो गया था।
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक सिंह का 26 दिसंबर को नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया।
भाषा संतोष आशीष
आशीष