तेलंगाना: प्रेम प्रसंग से नाराज दंपति ने अपनी बेटी के 19 वर्षीय प्रेमी की हत्या की

तेलंगाना: प्रेम प्रसंग से नाराज दंपति ने अपनी बेटी के 19 वर्षीय प्रेमी की हत्या की

तेलंगाना: प्रेम प्रसंग से नाराज दंपति ने अपनी बेटी के 19 वर्षीय प्रेमी की हत्या की
Modified Date: March 29, 2025 / 10:32 am IST
Published Date: March 29, 2025 10:32 am IST

करीमनगर, 29 मार्च (भाषा) तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज एक दंपति ने उसके 19 वर्षीय प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि साई कुमार ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और वह खेती करता था। उसने बताया कि वह अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और वे दोनों पिछड़े वर्ग के अलग-अलग समुदायों से संबंध रखते थे।

पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने कुमार को अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी थी लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि नाराज माता-पिता ने बृहस्पतिवार रात को कुमार के जन्मदिन पर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया।

उसने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुमार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

राखी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में