हैदराबाद, सात मार्च (भाषा) तेलंगाना विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी तीनों सदस्यों को शेष सत्र के लिये निलंबित कर दिया गया।
राज्य के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सदन की बैठक के तुरंत बाद 2022-23 का बजट पेश करना शुरू किया, तो भाजपा के नेता टी राजा सिंह और अन्य ने अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
भाजपा सदस्यों द्वारा कथित तौर पर बाधा डालने के चलते राज्य के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने भाजपा के तीनों सदस्यों राजा सिंह, एम रघुनंदन राव और एटाला राजेंदर को शेष सत्र से निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया।
स्पीकर ने तीनों विधायकों के निलंबन की घोषणा की। वेल में मौजूद सिंह ने सदन के अध्यक्ष के निर्देशों पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मार्शल उन्हें उठाकर सदन से बाहर ले गए।
भाषा जोहेब उमा
उमा