Team India will not go to Pakistan to participate in Champions Trophy: मुंबई: 2025 में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा ऑडिट सामने आया है। यह अपडेट टीम इण्डिया के इस टूर्नामेंट में शामिल होने से जुड़ा हुआ है। बड़े समाचार समूह इंडियन एक्सप्रेस ने इस खबर पर रिपोर्टिंग की है।
Team India will not go to Pakistan to participate in Champions Trophy जानकारी के मुताबिक़ टीम इण्डिया चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पकिस्तान जाएगी या नहीं यह लगभग तय हो चुका है। हालांकि बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खबरों के मुताबिक़ टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट तो हिस्सा लेगी लेकिन अपना मुकाबला खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था लेकिन बात नहीं बनी। पीसीबी ने एक यह भी प्रस्ताव रखा था कि टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलने के बाद वापस भारत लौट जाए। इससे जुड़े और भी सुझाव दिए थे। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाल देकर सभी प्रस्ताव ठुकार दिए।
Team India will not go to Pakistan to participate in Champions Trophy अब मेजबान पाकिस्तान के सामने हाइब्रिड मॉडल अपनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में सवाल उठते है कि आखिर टीम इंडिया के मैच किस जगह पर होंगे? जानकारी के अनुसार भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा सकते है। पहले श्रीलंका भी इस विकल्प में शामिल था लेकिन अब बताया जा रहा है कि दुबई के नाम पर सहमति बन गई है।
Team India will not go to Pakistan to participate in Champions Trophy चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान नहीं जाने का नुकसान सीधे तौर पर पड़ोस को राजस्व नुकसान के तौर पर उठाना पड़ेगा। पाकिस्तानी ने मेजबानी मिलने के बाद देश भर के कई स्टेडियम्स का पुनर्निर्माण भी कराया था। इतना ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में भी अधोसंरचना विकास में भी काफी खर्च किये है।
Breaking news INDIA SAYS NO TO PLAYING MATCHES IN PAKISTAN IN CHAMPIONS TROPHY
– Dubai is the strong candidate to host India’s games in Champion Trophy 2025.
pic.twitter.com/vW1h7kGOxL — Cartoon Network (@cartoonlivecric) November 8, 2024