Team India Victory Parade: भारतीय टीम की ‘विक्ट्री परेड’ में उमड़ा जनसैलाब, किसी की टूटी हड्डी तो किसी को सांस की दिक्कत, पहुंचे अस्पताल

Team India Victory Parade: भारतीय टीम की ‘विक्ट्री परेड’ में उमड़ा जनसैलाब, किसी की टूटी हड्डी तो किसी को सांस की दिक्कत, पहुंचे अस्पताल

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 07:55 AM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 08:42 AM IST

मुंबई। Team India Victory Parade:  टी20 विश्व कप जितने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम कल भारत पहुंची। जहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विक्ट्री परेड में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। इस दौरा भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें भीड़ में करीब एक दर्जन बच्चे लापता हो गये लेकिन उन्हें उनके माता-पिता से मिलवा दिया गया जबकि चार से पांच लोगों को बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Paris Olympic 2024: ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दी शुभकामनाएं

वहीं मरीन ड्राइव रोड की दोनों लेन खचाखच भरे होने के बावजूद लोग एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाते हुए देखे गए। भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर इकट्ठा हुए कई फैंस की हालत बिगड़ गई। इसमें कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में परेशानी हुई। वहीं 10 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो लोगों को भर्ती कराया गया है, उनमें से एक की हड्डी टूट गई है और दूसरे को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

Read More: MP Weather Update: सक्रिय हुआ मानसून, होगी झमाझम बारिश, प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी 

Team India Victory Parade:  बता दें कि परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर हर तरफ जूते बिखरे हुए नजर आ रहे थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, इकट्ठा हुए कई प्रशंसकों की हालत खराब हो गई थी, जिसमें कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। भारी भीड़ की वजह से यातायात भी कई घंटो तक प्रभावित रहे। वहीं एक क्रिकेट प्रशंसक रवि सोलंकी का कहना है कि, “भीड़ बढ़ने लगी और पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा नहीं थी। कोई भी व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं थी। जैसे ही टीम पहुंची, लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और मेरे आगे खड़े लोग गिर पड़े। ”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp