INDIA Live News & Updates 4th July 2024 : भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम आज यानी 4 जुलाई को मुंबई पहुंच गई है, जहां कुछ देर में भारतीय टीम के खिलाड़ी विजय परेड में शामिल होंगे। थोड़ी देर में टीम इंडिया के खिलाड़ी मरीन ड्राइव पहुंचने वाले हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी।
INDIA Live News & Updates 4th July 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
#WATCH JMM के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/fSBhsXzEdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
Hemant Soren will take oath as Jharkhand CM at 5 pm today
(File photo) pic.twitter.com/cVKgvNgn67
— ANI (@ANI) July 4, 2024
जानकारी के मुताबिक़ भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में रोड शो कर सकते हैं और सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से मिलेंगे, जहां पीएम मोदी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। वहीं इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ओपन बस में रोड शो होगा
INDIA Live News & Updates 4th July 2024: गौरतलब हैं कि फ़ाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे। सभी उड़ाने रद्द थी और खिलाडी व् स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था।
पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम #T20WorldCup2024 ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। pic.twitter.com/szG2UA2v61
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
वन मंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर होगा पौधरोपण
छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 93 लाख पौधारोपण होगा
जुलाई तक शत-प्रतिशत पौधे रोपित करने का लक्ष्य
जबलपुर- HC कर्मचारियों को उच्च वेतनमान देने के आदेश का पालन ना होने का मामला
अवमानना याचिका पर HC में हुई सुनवाई
HC के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा हुईं वर्चुअली हाज़िर
मुख्य सचिव ने कहा HC के आदेश का पालन करने की है सरकार की मंशा
सुनवाई के दौरान HC ने की तल्ख़ टिप्पणी
मामला सालों से लंबित आख़िर कब होगा आदेश का पालन ?
HC ने मुख्य सचिव पर अवमानना कार्यवाई करने पर अपना फैसला रखा सुरक्षित
भोपाल
गृह विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी
धर्मीक और सामाजिक आयोजनों में अव्यवस्था, भगदड़, दुर्घटनाओं जैसी अप्रिय स्थितियों से निपटने के लिये प्रदेश के सभी कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और भोपाल-इंदौर के पुलिस आयुक्तों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश...
गृह विभाग ने दिए निर्देश- आयोजकों को स्पष्ट व लिखित निर्देश जारी करें..
खुद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आयोजन स्थल का भ्रमण करें, परिस्थितियों का आंकलन कर संभावित अव्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के लिये सभी प्रबंधन किया जाना सुनिश्चित करायें
ग्वालियर
व्यापारियों और निगम कर्मचारियों में विवाद,
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम अमले ने की मारपीट,
इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के और कर्मचारियों ने भी नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट,
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
छिंदवाड़ा
सीएम मोहन यादव का बयान
अमरवाड़ा में कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया
कांग्रेस प्रत्याशी गायब न हो जाए वाले बयान पर किया पलटवार
इतने बड़े नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी की बयार बह रही है
ग्वालियर
व्यापारियों और निगम कर्मचारियों में विवाद,
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम अमले ने की मारपीट,
इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के और कर्मचारियों ने भी नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट,
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
छिंदवाड़ा
सीएम मोहन यादव का बयान
अमरवाड़ा में कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया
कांग्रेस प्रत्याशी गायब न हो जाए वाले बयान पर किया पलटवार
इतने बड़े नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं
भारतीय जनता पार्टी की बयार बह रही है
शहडोल-
तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल,
घायल का अस्पताल में इलाज जारी
हाइवा का दरवाजा काट कर चालक को निकाला गया बाहर
ब्यौहारी थाना के भमरहा नीम चौराहे कि घटना
बैठक के बाद न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) ने कहा, "हमने अपनी रूपरेखा तय कर ली है कि हमें क्या करना है। समय कम है, इसलिए हमें तुरंत काम पर लग जाना है... हम बहुत जल्द वहां (हाथरस) जाएंगे..."
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
दुमका, झारखंड: भाजपा नेता सीता सोरेन ने कहा, "JMM का अलग संविधान बना हुआ है, कभी भी किसी को कुर्सी पर बैठा देते हैं और कभी भी उठा देते हैं। चम्पाई सोरेन JMM के पुराने नेता है... हेमंत सोरेन को देखना चाहिए था विधानसभा चुनाव में 3-4 महीने बाकी है, ऐसे में अगर वे(चम्पाई सोरेन) 3-4 महीने और अपना कार्यकाल जारी रखते तो क्या हो जाता?..."
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री यहां योग दिवस पर आए थे और लोगों को भरोसा दिया था कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने भी कहा है वे जल्द यहां विधानसभा चुनाव कराएंगे, गृह मंत्रालय ने भी कहा है कि जल्द ही चुनाव होंगे। मुझे नहीं लगता कि इसमें शक की कोई गुंजाइश है, चुनाव होंगे और हम चुनाव के लिए तैयार हैं।"
देहरादून, उत्तराखंड: SDRF ने गुच्चुपानी के पास एक टापू पर फंसे 10 लोगों को बचाया।
मुंबई: टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की 'विजय रथ' बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया।
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई। T20 विश्व कप 2024 विजेता भारतीय टीम की विजय परेड कुछ ही देर में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
असम: राज्य में बाढ़ की स्थिति पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "यह बहुत चिंता का विषय है, मैं बहुत चिंतित हूं और मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को भी चिंतित होना चाहिए। मुझे पता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री से बात की, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि क्या मुख्यमंत्री खुद असली सच्चाई जानते हैं या नहीं। पिछले 10 सालों से हम देख रहे हैं कि भाजपा सरकार का जल शक्ति विभाग बार-बार तटबंध परियोजनाएं ऐसे ठेकेदारों को दे रहा है जो टूटे हुए तटबंध बनाते हैं या तटबंध बनाते समय अपना काम ठीक से नहीं कर पाते हैं, लेकिन उसके बाद भी उसी ठेकेदार को बार-बार काम मिलता है...."
टीम इंडिया - #T20WorldCup2024 चैंपियन - मुंबई पहुँच गई है। वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए जल्द ही शहर में विजय परेड करेंगे। (वीडियो - मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड)
टीम इंडिया - #T20WorldCup2024 - मुंबई पहुंच गई है। जीत का जश्न मनाने के लिए वे जल्द ही शहर में विजय परेड निकालेंगे।
हाथरस: समाजवादी पार्टी राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, "यह दुख का विषय है, अखिलेश यादव व संसद के दोनों सदनों ने इसपर दुख व्यक्त किया लेकिन इस घटना में गुनाह किसका है? 80 हजार लोगों की अनुमति दी गई लेकिन इंतजाम नहीं देखा गया... प्रशासन ने निगरानी करने का नहीं सोचा, उन्होंने पुलिस संख्यबल में बढ़ोतरी करने की भी सोची... इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
मुंबई: मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के आगमन की प्रतीक्षा में लोगों की भीड़ और बढ़ गई है। #T20WorldCup2024 चैंपियन अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए जल्द ही यहां विजय परेड करेंगे।
रांची: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार है कोई पार्टी नहीं, परिवार के तमाम सदस्य मिलकर सरकार चलाते हैं और जनता के लिए काम करते हैं। पहले भी अच्छा काम किया है, चम्पाई सोरेन ने भी अच्छा काम किया और अब फिर से हेमंत सोरेन अच्छा काम करेंगे... जिस तरह से बिना किसी सबूत के ED ने उन्हें गिरफ्तार किया, उनके परिवार और जनता को दुख पहुंचा, ऐसे में जब में आए हैं तो लोगों में बहुत खुशी है। उन्होंने विकास के प्रति जो सपने देखे हैं वह पूरे होंगे, तेजी से विकास होगा...
मुंबई: मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में उमड़े हैं। #T20WorldCup2024 चैंपियन की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, "जनता, पार्टी कार्यकर्ता सबकी शुभकामनाएं है और हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में और तेजी से कार्य करेंगे... गांडेय मेरी प्राथमिकता है और रहेगी..."
मुंबई: मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में उमड़े हैं। #T20WorldCup2024 चैंपियन की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी।
#WATCH मुंबई: मुंबई के मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए क्रिकेट प्रशंसक बड़ी संख्या में उमड़े हैं।
#T20WorldCup2024 चैंपियन की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी। pic.twitter.com/EdfAdopB44
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
जबलपुर- घर में घूसकर युवक ने की हत्या
आरोपी ने नाबालिग लड़की की चाकू मारकर की हत्या
हत्या करने का कारण अज्ञात,आरोपी मौके से फरार
चरगवां थाना क्षेत्र के कुलौन गांव का मामला
मोरीगांव: असम सरकार में मंत्री अतुल बोरा ने कहा, "हमारे राज्य के 28 जिलों में बाढ़ आई है, नुकसान भी काफी हुआ है। कल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हमारी हुई है, उन्होंने मुझे मोरीगांव आने के निर्देश दिए और इसी तरह दूसरे मंत्रियों को अन्य जिलों में भेजा है... बाढ़ से लगभग 55,000 लोग प्रभावित हुए हैं, मैंने जिला प्रशासन से मदद का अनुरोध किया है...ब्रह्मपुत्र का जलस्तर यहां कम हो रहा है लेकिन आसपास के गांव में यह बढ़ रहा है, प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रही है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। SDRF, NDRF की टीमें तैयार हैं... राहत साम्रगी वितरित किए जा रहे हैं..."
बलौदाबाजार
सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान
बिलाईगढ़ में सभा को संबोधित
कहा - मुझे 10 दिन का टाइम दो
10 दिन के बाद में छग में अनिश्चितकालीन आंदोलन करूंगा
मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराए
दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा
निर्दोषों पर कार्रवाई करना बंद करें पुलिस
जयपुर: राजस्थान विधानसभा विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के मंत्रिपद से इस्तीफे पर कहा, "किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा इस सरकार की नाकामी है, उन्होंने जो कहा था वह किया। उन्होंने कहा था कि प्राण जाए पर वचन न जाए... उन्होंने यही कहा कि सरकार की नीतियों से जनता संतुष्ट नहीं है, जनता के हित में निर्णय नहीं हो रहे। वे काफी समय से दुविधा में थे, यह होना ही था..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जुलाई 2024 को रूसी संघ और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा करेंगे: विदेश मंत्रालय
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने JMM नेता हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने पर कहा, "उनके परिवार की पार्टी है, कभी वे मुख्यमंत्री बने, कभी उनकी पत्नी बने, पिताजी बने उससे फर्क क्या पड़ता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है... इस देश में लालू प्रसाद जैसे कई लोग हैं, इसमें नया क्या है..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने JMM नेता हेमंत सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने पर कहा, "उनके परिवार की पार्टी है, कभी वे मुख्यमंत्री बने, कभी उनकी पत्नी बने, पिताजी बने उससे फर्क क्या पड़ता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) एक प्राइवेट लिमिटेड… pic.twitter.com/yzCSTN8aSs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
दो दिन पहले इस पूरे मामले में विधानसभा में विस्तृत चर्चा हुई थी
मैं ने सदन में मय प्रूफ के सदन में जबाब दिया था
मुझे साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रही है
मुझ पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने लगातार प्रहार किये
जब मैंने सदन में जवाब दिया तो विपक्ष के पास जवाब नही था
उनका गुब्बारा फुट गया था अब पंचर गुब्बारे में वापस हवा भरने कि कोशिश कर रहे है
आज फिर कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह ने मुझ पर नर्सिग का आरोप लगाया गया
मान्यायता और संबद्धता में कांग्रेस अंतर समझ नही पा रही है
मेरे दफ्तर से जो पत्र गया था उसमें मान्यता का जिक्र नही है
मलय नर्सिग कॉलेज को मान्यता कांग्रेस सरकार ने दी थी
कांग्रेस की गुटीय राजनीति है
कांग्रेस सरकार के दौरान जिन कॉलेज को मान्यता दी गई है उसमें सुनीता सुजू के साइन है
जबकी उस समय सुनीता सुजू डिप्टी रजिस्टार थी
उनको रजिस्ट्रार के पावर दिए हुए थे
विश्वास सारंग ने किया दावा
मैं जल्दी इस साजिश का पर्दाफाश करुगा
सारंगढ़ बिलाईगढ़
भीम आर्मी सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद पहुंचे भटगांव
कुछ देर में करेंगे सभा को संबोधित
भोपाल
नए कानूनों की धाराओं में मप्र में शुरुआती दो दिन में 855 एफआईआर दर्ज
प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में तीन नए कानून लागू होने के बाद पहले दिन 378 एफआईआर दर्ज की गईं दर्ज, वहीं दूसरे दिन 477 प्रकरण कायम हुए
प्रदेश के सभी 11 जोन की सभी रेंज में नए कानूनों के अंतर्गत की जा रही हैं एफआइआर दर्ज
पहले दिन सर्वाधिक एफआईआर भोपाल जोन के थानों में कायम हुईं
दूसरे दिन उज्जैन जिले में सर्वाधिक एफआईआर दर्ज की गईं
शुरुआती दो दिनों में करीब 100 ई-एफआईआर भी दर्ज हुईं
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमेंत सोरेने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। हेमेंत सोरेन आज (गुरुवार) शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। रांची में राजभवन में हेमेंत सोरेन के शपथ समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। आपको बता दें कि हेमंत सोहेन ने पांच महीने पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
छतरपुर
बागेश्वर धाम में देश भर के श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का के जन्म दिवस पर लोगों की भीड़
5 राज्यों के लगभग 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार
पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था
सभी मुख्य स्थलों पर एसडीओपी स्तर के अधिकारी मौजूद
जगदलपुर
प्राथमिक स्कूल का छत का हिस्सा गिरने से 5 बच्चे घायल
घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया
शिक्षक की कमी के चलते एक ही कमरे में चल रही थी क्लास
घायल बच्चों को देखने कलेक्टर और विधायक पंहुचे अस्पताल
भोपाल
महिला कांग्रेस ने बीजेपी को याद दिलाए चुनावी वादे...
बीजेपी कार्यालय पहुंची महिला कांग्रेस पदाधिकारी...
महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में बीजेपी को सौंपा स्मरण पत्र...
याददाश्त बढ़ाने बीजेपी को भेंट किया सिरप...
महिलाओं से सम्बंधित चुनावी वादे पर महिला कांग्रेस का स्मरण पत्र...
कांग्रेस विधायक सचिन यादव का बजट पर संबोधन....
कृषि विभाग की योजनाओं पर रोक लगाई हुई है....
पीएम फसल योजना खाद भंडारण योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजना बंद है....
इस व्यवस्था को बदलना होगा...
बजट तो हो गया है लेकिन पैसे नही है..
ठेकेदारो ने काम कर दिए लेकिन भुगतान नही हो रहे है..
केंद्र से 44 हजार करोड़ की मांग की थी लेकिन उसका आधा भी नही मिला...
डबल इंजन की सरकार में इंजन आगे निकल गया डब्बा पीछे छूट गया..
सरकार मुंगेरी लाल के सपने देख रही है..
बैकुंठपुर- चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार
खदान में करते थे कॉपर केबल की चोरी
SECL के कटकोना कालरी में की थी चोरी
गार्ड से मारपीट कर कमरे में कर दिया था बंद
9 मार्च 2024 की घटना, पटना थाना पुलिस की कार्रवाई
भुवनेश्वर: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "हमारी कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को पारित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुभद्रा योजना का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री ओडिशा का दौरा करेंगे और इस योजना का शुभारंभ करेंगे..."
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा, "हमारी कैबिनेट ने सुभद्रा योजना को पारित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुभद्रा योजना का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री ओडिशा का दौरा करेंगे और इस योजना का… pic.twitter.com/ptumjXjsRu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
मथुरा-
प्रेमानंद महाराज ने रात की पदयात्रा की बंद
हाथरस हादसे के बाद लिया फैसला
कहा- श्रद्धालु रास्ते में दर्शन के लिए खड़े ना हों
भविष्य में ऐसी घटना ना हो ठाकुर जी से प्रार्थना करता हूं
हाथरस में हुए हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/KklqOOAasz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
लखनऊ: हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "इस घटना में बड़े पैमाने में जान गई इसका मुझे दु:ख है। ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन दु:खद ये है कि ऐसी घटनी घटी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही। प्रशासन को हमेशा इस बात के लिए काम करना चाहिए कि कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो और सभी सुरक्षित आए और जाए। हमें उम्मीद है आने वाले समय में सरकार और प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगी।"
#WATCH लखनऊ: हाथरस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "इस घटना में बड़े पैमाने में जान गई इसका मुझे दु:ख है। ये कार्यक्रम पहली बार नहीं हुआ है ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन दु:खद ये है कि ऐसी घटनी घटी। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की रही। प्रशासन… pic.twitter.com/k2U9HS9uIL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
जगदलपुर
टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत
मीनावती के डेढ़ माह के बच्चे की हुई है मौत
गारेंगा के उपस्वास्थ्य केंद्र में लगवाया था टीका
स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
बकावंड ब्लाक के वनकोमार गांव का मामला
भोपाल
महापौर मालती राय ने दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण...
महापौर के औचक निरीक्षण में रसोई मिली कई खामियां...
मालती राय ने रसोई संचालक को लगाई फटकार...
शासन के आदेश को महिला डॉक्टर ने रखा तक पर...
सामाने आई उरला स्वास्थ्य से बर्खास्त डॉक्टर की बड़ी मनमानी...
बर्खास्तगी के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंची डॉक्टर पूनम सरकार....
गर्भवती महिलाओं की जबरिया जांच कर रही डॉक्टर पूनम सरकार.....
डॉक्टर की मनमानी के बाद cmho कार्यालय में मचा हड़कंप...
नवजात बच्चों की मौत मामले में दोषी पाई गई है डॉक्टर पूनम सरकार....
भिलाई-
ग्लोब चौक गोलीकांड का तीसरा आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
तीसरे आरोपी सागर उर्फ डॉगी को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
2 आरोपी अंकुर और यशवंत नायडू को पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
मुख्य आरोपी अमित जोस की तलाश में जुटी है पुलिस
भिलाई नगर कोतवाली थाना का मामला
भोपाल
बीजेपी को चुनावी वादे याद दिलाएगी महिला कांग्रेस...
बीजेपी कार्यालय पहुंची महिला कांग्रेस पदाधिकारी...
महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में बीजेपी को सौंपेंगी स्मरण पत्र...
महिलाओं से सम्बंधित चुनावी वादे पर महिला कांग्रेस का स्मरण पत्र...
कोरबा
सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
घर का ताला तोड़कर 2 लाख नगदी और गहने की चोरी
परिवार के लोग घर में ताला लगा बाहर गए हुए थे
घर वापस लौटने पर घटनाक्रम की हुई जानकारी
दर्री थाना अंतर्गत पावर सिटी कॉलोनी की है घटना
इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने हाथरस हादसे पर कहा, "... कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज़्यादा भीड़ हो जाती है। भोले बाबा से लोगों की आस्था इतनी थी जिस कारण से बड़े पैमाने पर भीड़ हुई... सरकार इसकी जांच कर रही है, यह हादसा है न कि कोई साजिश है, जैसा कि लोग कह रहे हैं... सरकार को SOP निर्धारित करनी चाहिए कि कितनी भीड़ हो और आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम और बाकी की चीज़ें तय करना चाहिए।"
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने हाथरस हादसे पर कहा, "... कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है, ज़्यादा भीड़ हो जाती है। भोले बाबा से लोगों की आस्था इतनी थी जिस कारण से बड़े पैमाने पर भीड़ हुई... सरकार इसकी जांच कर रही है, यह हादसा है न कि कोई साजिश है,… pic.twitter.com/iSWskskfcw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
अलीराजपुर-
ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने किया काम बंद
सामाजिक कार्यकर्ता कादूसिंह डूडवे पर डॉक्टरों ने लगाए आरोप
अस्पताल में आ कर काम में दख़ल देने और बदतमीज़ी करने का आरोप
काम बंद कर डॉक्टर और स्टाफ़ पैदल रैली के रूप में पहुंचे कलेक्टर कार्यालय
ज़िला कलेक्टर से की मामले की शिकायत
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "MCA और BCCI के साथ हमारी बैठक हुई है...हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है...आम जनता के लिए 4 बजे से वानखेड़े स्टेडियम खोल दिया जाएगा...सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं..."
#WATCH मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "MCA और BCCI के साथ हमारी बैठक हुई है...हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है...आम जनता के लिए 4 बजे से वानखेड़े… pic.twitter.com/4c6I7eHHFV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का अलर्ट जारी
बिलासपुर और सरगुजा संभाग के 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी
इंदौर : भोजशाला मामले में बड़ा अपडेट
15 जुलाई को कोर्ट में ASI को करना है सर्व रिर्पोट पेश
22 जुलाई को इंदौर हाइकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
ब्रेकिंग
शारदाचौक चौड़ीकरण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज
मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कसा तंज
5 साल तक कांग्रेस की सरकार रही
नगर निगम में उसके महापौर रहे
अब चुनाव से पहले बरसाती मेंढक बन रहें
उछल रहे, कूद रहे, फड़फड़ा रहे हैं
निकाय चुनाव में सूपड़ा साफ होना तय है
पन्ना-
बीच सड़क पर दो बैल आपस में भिड़े
लाइव वीडियो आया सामने
कई वाहन हुई क्षतिग्रस्त
कोतवाली चौराहे की घटना
CM विष्णु देव साय ने लगाया दहीमन का पौधा
CM साय ने CM निवास में लगाया दहीमन का पौधा
"एक पेड़ मां के नाम"अभियान के तहत लगाया पौधा
CM ने अभियान से जुड़कर पौधे लगाने की अपील की
ब्रेकिंग.
रायपुर में मुस्लिम महासभा आज
मामले में मंत्री केदार कश्यप का बयान
छग समेत देश में सौहार्द्र का वातावरण रहा है
कुछ उपद्रवी, आपराधिक लोग समाज को उकसा रहे
अपराधी जिस समाज का हो, कार्रवाई होगी
भाजपा ने हमेशा मुस्लिम समाज की चिंता की
हर योजना के लाभ समाज को दिया
श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को 2 लाख रु का मिला चेक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया 2 लाख रु का चेक
बोर्ड कक्षाओं के 13 मेघावी स्टूडेंट्स को चेक वितरित
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा...
ग्रीन बेल्ट, सरकारी जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी वैध नहीं होगी....
इनसे हटकर जो दूसरी कॉलोनी है....
वहां अधो संरचना संबंधी काम होंगे....
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुझे काम करने का अवसर मिला और उत्तराखंड में इन 3 वर्षों के कालखंड में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए...अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं और बहुत सारी नीतियां भी बनाई गई हैं...गरीबों के कल्याण के लिए समाज के अंतिम छोर तक हमारी योजनाएं पहुंचे, उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं..."
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुझे काम करने का अवसर मिला और उत्तराखंड में इन 3 वर्षों के कालखंड में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए...अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं और बहुत सारी नीतियां भी बनाई गई हैं...गरीबों के… pic.twitter.com/S7fLzaskXT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
धमतरी-
मंत्री टंक राम वर्मा पहुंचे धमतरी
विभागीय कार्यो की करेंगे समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ले रहे हैं बैठक
कलेक्टर, SP समेत सभी अधिकारी है मौजूद
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने राज्य के बजट पर कहा, "मध्य प्रदेश का बजट जनहित है बजट है प्रगति का और विकासशील बजट है। सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। हर विभाग के बजट में बढोतरी की गई है... प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा। नए विनेश के आधार पर नौकरियां भी उपलब्ध हो पाएंगी।"
#WATCH ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने राज्य के बजट पर कहा, "मध्य प्रदेश का बजट जनहित है बजट है प्रगति का और विकासशील बजट है। सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। हर विभाग के बजट में बढोतरी की गई है... प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा। नए विनेश के आधार… pic.twitter.com/OjmgUtrnTi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
भोपाल
एएसआई और हवलदार के झगड़े का ऑडियो वायरल
ऑडियो में हवलदार और एएसआई एक दूसरे को गली देते हुए सुनाई दे रहे
बारिश की वजह से पेड़ गिरने पर एएसआई ने हवलदार को बुलाया था मौके पर
हवलदार के मौके पर न पहुंचने से रोजनामचे में लिखी थी एएसआई ने हवलदार की रिपोर्ट
रिपोर्ट लिखने से नाराज गुस्साए हवलदार ने एएसआई को कॉल कर की गलीगलौच
ऑडियो वायरल होने के एएसआई और हवलदार को किया लाईन अटैच
सुखीसेवनिया थाने में पदस्थ थे एएसआई और हवलदार
भोपाल......
सदन में प्रश्नकाल में अवैध कॉलोनी का मामला गूंजा....
अवैध कॉलोनी के खिलाफ सरकार लेगी सख्त कानून....
विधायक हरदीप सिंह डंक ने उठाया मुद्दा....
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा.....
प्रदेश में नेक्सस कम कर रहा है.....
सरकार अवैध कॉलोनी के लिए सात कानून ला रही है....
अगले सदन में इस कानून को लायेंगे....
अवैध को वैध करने का कोई निर्देश नहीं है....
अवैध कॉलोनी में जन सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है
राजस्व और निकायों के जमीन संबंधी आधिपत्य के मामलों का होगा निराकरण....
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले
इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देशित किया जाएगा...
भोपाल....
मंत्री विश्वास सारंग ने विपक्ष को दिया जवाब...
नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब....
लफ्फबाजी उन्होंने की है...
जब उनके गुब्बारे की हवा निकल गई तो फूटें हुए गुब्बारे में हवा भरने की वो कोशिश कर रहे है...
इंदौर
युगपुरुष धाम आश्रम को लेकर बोले कलेक्टर
अबतक हुई है आश्रम में 6 बच्चो को मौत
बीमार बच्चो में हुई है कॉलरा की पुष्टि
आश्रम के द्वारा किया जा रहा है मौतों को छुपाने का प्रयास
आश्रम को जारी किया है कारण बताओ नोटिस
3 दिनों में आश्रम को देना होगा नोटिस का जवाब
भोपाल....
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का बयान....
आने वाले समय में प्रदेश पर्यटन और संस्कृति के मामले में बनेगा नंबर वन....
कृष्ण पथ के तहत जहां-जहां भगवान कृष्ण की लीलाएं हुई, उन स्थानों को किया जाएगा विकसित...
आने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए 500 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री द्वारा आवंटित की गई....
विपक्ष को राम के बारे में बात करने का नहीं है कोई अधिकार...
यह वही विपक्ष है जिन्होंने राम के अस्तित्व पर उठाए थे सवाल..
जब विपक्ष राम की बात करता है तो उनकी बगुला भगति नजर आती है....
भोजशाला सर्वे पर बोले पर्यटन संस्कृति मंत्री लोधी
मामला कोर्ट में चल रहा है, कोर्ट के आदेश पर करेंगे काम....
दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राम मोहन नायडू किंजरपु से मुलाकात की।
दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और राम मोहन नायडू किंजरपु से मुलाकात की। pic.twitter.com/A0gm1FcDwM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "सभी लोग खुश हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर ICC T20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और BCCI अधिकारियों को इसका श्रेय देना चाहूंगा... वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां उनका स्वागत किया जाएगा..."
#WATCH ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "सभी लोग खुश हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर ICC T20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और BCCI अधिकारियों को इसका श्रेय देना… pic.twitter.com/qDMSBSVm9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरे देश में पीएम मोदी ने देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसे चुनौतियों से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आह्वान किया है। इस आह्वान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। आज इसी के मद्देनजर मैंने यहां एक पेड़ लगाया है। 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में जितनी आबादी है हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं.....वृक्षारोपण अभियान में हम 30-35 करोड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम करेंगे। ये कार्यक्रम अभी से लेकर 20 मार्च तक चलेगा।"
#WATCH लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरे देश में पीएम मोदी ने देशवासियों को ग्लोबल वार्मिंग जैसे चुनौतियों से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभिनव आह्वान किया है। इस आह्वान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। आज इसी के… https://t.co/oHT3zi8xEP pic.twitter.com/0WHy8Ajdwz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
भोपाल....
मप्र का ऐतिहासिक बजट है....
बजट से युवाओं का आस,महिलाओं का विश्वास,किसानों का विकास,गरीबों के बदलते जीवन का प्रयास किया है...
आने वाले समय में बदला हुआ मप्र दिखाई देगा.....
कांग्रेस का झूठ जनता के बीच साबित हो गया...
कांग्रेस कहती थी बीजेपी सरकार लाड़ली बहना योजना को बंद कर देगी.
लेकिन लाड़ली बहना योजना की निरंतरता ने कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है....
हमने जो कमिटमेंट मप्र की बहनों से किया है उसे हम आगे तक भी निभाएंगे....
जबलपुर- डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन ठप्प होने पर नगर निगम में हंगामा
कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर कार्यालय में फेंका कचरा
कचरे की ट्रॉली लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने निकाली रैली
नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर महापौर कार्यालय में फेंका कचरा
ठेकेदार द्वारा 2 माह से पेमेंट ना दिए जाने से काम नहीं कर रहे हैं डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन में लगे कर्मचारी।
भोपाल....
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान….
मध्य प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बिना टैक्स लगाए आया है…
विपक्षी विधायकों के पास पर्याप्त समय हैं हम सबसे चर्चा करने को तैयार है…
मैं भी विपक्ष से आग्रह करता हूँ कि हल्ला न करें चर्चा करें.....
अंबिकापुर-
चर्च निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
चर्च निर्माण रोकने ग्रामीणों ने SDM उदयपुर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप धर्म परिवर्तन के लिए बनाया जा रहा चर्च
पूर्व में भी चर्च निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया था विरोध
दुबारा चर्च का निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण कर रहे विरोध
चर्च निर्माण रोकने कलेक्टर और कमिश्नर को देंगे ज्ञापन
लखनपुर ब्लॉक के ग्राम अरगोती में बनाया जा रहा चर्च
भोपाल.....
कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान...
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बयान पर पलटवार...
नौटंकी करते है ऊर्जा मंत्री...
कभी नाली साफ करते है..
कभी लाइनमैन बन जाते जाते है बिजली के तार जोड़ते है...
नाटक नौटंकी करते है....
जयवर्धन सिंह का नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में बयान....
फर्जी कॉलेजों को विश्वास सारंग के कार्यकाल में मान्यता दी गई थी...
सरकार ने सदन को भ्रमित किया है हम आज फिर से इसकी आवाज़ सदन में उठाएंगे...
हमारे पास सरकारी दस्तावेज़ सबूत के रूप में हैं...
जो ये दिखाने के लिए काफ़ी है कि इसमें विश्वास सारंग की कितनी संलिप्तता है.....
ग्वालियर
प्रदेश के बजट पर बोले टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,
सिंधिया ने कहा....
मध्य प्रदेश का बजट एक जनहित का बजट है,
विकासशील बजट है, प्रगतिशील बजट है,
हमारे सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है,
चाहे शहरी क्षेत्र हों ग्रामीण क्षेत्र हो शिक्षा हो स्वास्थ्य हो,
हर विभाग के बजट में बढ़ोत्तरी की गई है,
चाहे नगरीय प्रशासन हो, चाहे स्वास्थ्य एवं चिकित्सा हो,
और प्रदेश का चौगुना विकास हम लोगो का संकल्प है,
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में,
मैं उनको बधाई देना चाहता हूं,
बहुत अच्छा बजट उन्होंने पेश किया है,
और प्रदेश की जनता का विकास सुनिश्चित होगा,
अंबिकापुर-
बाइक सवारों ने ट्रक के पीछे मारी टक्कर
उदयपुर बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल
नशे में धुत्त थे बाइक सवार युवक
मोबाइल में कैद हुआ सड़क हादसा
रामानुजगंज-
धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा का मामला
1 करोड़ 10 लाख रुपए का हुआ था घोटाला
मामले में 12 लोगों के खिलाफ किया FIR दर्ज
कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी की कार्रवाई
रामानुजगंज के विजयनगर धान खरीदी केंद्र का मामला
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इंदौर
आज हाईकोर्ट में धार भोजशाला मामले में सुनवाई
ASI के आवेदन पर आज होगी सुनवाई
ASI ने आवेदन देकर रिपोर्ट पेश करने के लिए मांगा था 4 हफ्तों का समय
आज हाई कोर्ट मामले में सुनाएगा निर्णय
ASI ने आवेदन में कहा था - पूरी रिपोर्ट बनने में लगेंगे तीन हफ्ते
हाई कोर्ट ने 2 जुलाई को रिपोर्ट पेश करने की कही थी बात
रामानुजगंज- IBC24 की खबर का असर
खबर दिखाने के बाद हरकत में आया वन विभाग
जंगल से काटी गई खैर की लकड़ियों को किया जब्त
वन विभाग की टीम तस्करों की पता साजी में जुटी हुई
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी लकड़ी कटाई की खबर
रायपुर-
आज कांग्रेस पार्षद करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सड़क चौड़ीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
रायपुर नगर से तात्यपारा चौक तक करेंगे पद यात्रा
कांग्रेस पार्षद कार्य में विलंब होने पर करेंगे प्रदर्शन
महापौर एजाज़ ढेबर समेत कांग्रेस पार्षद रहेंगे मौजूद
जबलपुर@मेयर इन काउंसिल की बैठक आज
महापौर कार्यालय में शाम 4.30 बजे होगी बैठक
मेयर जगत बहादुर अन्नू की अध्यक्षता में होगी बैठक
बैठक में साफ सफाई,लीज नवीनीकरण,जल प्लावन रोकने जैसे कई मुद्दों पर होगी चर्चा
अपडेट
इंदौर से बड़ी खबर
युगपुरुष धाम के सचिव के खिलाफ दर्ज होगी FIR
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने मान्यता निरस्त करने के लिए जारी किया है शोकौज नोटिस
दूषित पानी और खाने के कारण बच्चों में फैला हैजा, हुई मौत
आश्रम की जांच में कई लापरवाहियां आई है सामने
आश्रम में 27 जून से ही बच्चे पड़ने लगे थे बीमार
29 जून को हो चुकी थी पहली मौत
अंकित नमक बच्चे की हुई थी मौत
इसके अनुसार पांच नहीं 6 बच्चों की हुई है मौत
आश्रम प्रबंधन ने जिला प्रशासन से छुपाई बीमारी और मौत की सूचना
बिना पीएम करवाए चुपचाप करवाया अंकित का अंतिम संस्कार
जांच के दौरान इस मामले का हुआ खुलासा
इस तरह से गंभीर लापरवाही आई है सामने
भोपाल
विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन...
सदन में आज होगी अनुदान की मांगों पर चर्चा...
विभाग वार अनुदान की मांगों पर चर्चा के लिए रखा गया समय...
इसके पहले बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा करेंगे आयुष मंत्री का हिंदी के पढ़ाई के पाठ्यक्रम पर ध्यानाकर्षण...
तो झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, आतिफ अकील करेंगे वृद्धावस्था पेंशन पर सामाजिक कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण...
इंदौर से बड़ी खबर
युगपुरुष धाम प्रबंधन के खिलाफ दर्ज होगी FIR
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर आशीष सिंह ने मान्यता निरस्त करने के लिए जारी किया है शोकौज नोटिस
आश्रम की जांच में कई लापरवाहियां आई है सामने
आश्रम में 27 जून से ही बच्चे पड़ने लगे थे बीमार
29 जून को हो चुकी थी पहली मौत
अंकित नमक बच्चे की हुई थी मौत
ग्वालियर
पुलिस के जवान ने युवक को माराथप्पड़,
ट्राफिक जाम में फंसे फोर व्हीलर चालक मारा,
जाम को लेकर हुई थी बहस,
फालका का बाजार की घटना।
जबलपुर@रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी में जुटा प्रशासन
83.19 करोड़ की लागत से नव निर्मित नेता जी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर के होगा आयोजन
20 जुलाई को सीएम मोहन यादव करेगें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन
कल्चरल इन्फॉर्मेशन सेंटर में एक बार मे आ सकेगें 3 हजार लोग
एमपीआईडीसी और जिला प्रशासन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का संयुक्त रूप से कर रहा आयोजन
भोपाल
अमरवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा...
पूर्व सीएम कमलनाथ और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का अमरवाड़ा दौरा...
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा को संबोधित...
अमरवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमलनाथ लेंगे बैठक...
आज और कल दो दिन अमरवाड़ा में पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे.
ग्वालियर
ग्वालियर में बारिश का दौर जारी
सुबह 5 बजे से हो रही है जिले भर में बारिश
24 घंटे में 21 मिलीमीटर पानी बरसा
सीजन ने अब तक 151 मिलीमीटर बारिश हुई
मौसम विभाग ने 3 दिन बारिश की संभावना जताई