Teacher Transfer Cancel: 5000 शिक्षकों के तबादला रद्द, शिक्षा मंत्री ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Teacher Transfer Cancel: 5000 शिक्षकों के तबादला रद्द, शिक्षा मंत्री ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला: Education Minister Issues Order

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 02:04 PM IST

नयी दिल्ली: Teacher Transfer Cancel  दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिया है कि वह 5,000 शिक्षकों के तबादले का आदेश तत्काल वापस लें, जो उनकी मंजूरी के बिना जारी किया गया था। ‘शिक्षा निदेशालय के शिक्षण कर्मचारियों के तबादले के लिए ऑनलाइन अनुरोध’ शीर्षक वाले परिपत्र में एक स्कूल में 10 वर्ष से अधिक समय तक सेवा दे चुके सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से तबादले के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया गया था।

Read More: Naya Raipur Suicide News: नया रायपुर के सरकारी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या.. इस विभाग के अकाउंट शाखा में पदस्थ था मृतक, शुरू हुई जाँच..

Teacher Transfer Cancel शिक्षा निदेशालय ने 11 जून को एक आदेश में कहा था, ‘‘एक ही विद्यालय में लगातार 10 वर्ष पूरे कर चुके सभी शिक्षकों को आपसी सहमति या सामान्य रूप से अधिकतम संख्या में विद्यालयों का चयन करने के आधार पर तबादले के लिए अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जो शिक्षक ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, मुख्यालय स्वयं ही उनका आधिकारिक आवश्यकता के अनुसार किसी भी स्कूल में तबादला कर देगा।’’

Read More: Motorola Razr 50 Ultra : Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Razr 50 Ultra, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां

शिक्षा मंत्री ने एक जुलाई को आदेश दिया था कि किसी भी शिक्षक का तबादला केवल इसलिए नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने किसी विशेष स्कूल में 10 वर्ष से अधिक समय बिताया है। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है।

Read More: Vande Bharat Sleeper: अब और लग्जरी होगा यात्रियों का सफर, इस दिन से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन…

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे आदेशों के विपरीत दो जुलाई को एक तबादला आदेश जारी किया गया जिसमें लगभग पांच हजार शिक्षकों का तबादला किया गया। मैंने मुख्य सचिव को इस आदेश को वापस लेने का निर्देश दिया है। मैंने उनसे यह भी कहा है कि अगर कोई भ्रष्टाचार या गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच कराई जाए। ’’

Read More: Kisan Samman Nidhi Increased: किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़कर होगा 12 हजार रुपये!.. जानें किसानों के हित में और कौन-कौन सी मांगे हैं शामिल..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो