टीचर ने छात्र-छात्राओं से कराया ‘रेप डेमो’, नाराज ग्रामीणों ने शिक्षकों से की मारपीट

टीचर ने छात्र-छात्राओं से कराया 'रेप डेमो', नाराज ग्रामीणों ने शिक्षकों से की मारपीट

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

विजयवाड़ा। एक सरकारी प्रायमरी स्कूल के दो शिक्षकों पर क्लास में रेप डेमो कराने का आरोप है। ग्रामीणों का आरोप है कि डेमो एक छात्रा और दो छात्रों के बीच कराया गया। जिसके बाद इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों के साथ मारपीट की। फिलहाल शिक्षा अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

read more : श्रमिकों को न्यूनतम वेतन देने और मजदूरी भुगतान में लैंगिक भेदभाव को खत्म करने वाला बिल राज्यसभा में पास

मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का है। मंडल शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणुका को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा है कि इस तरह की घटना नहीं हुई। रेणुका ने कहा, ‘उस रिपोर्ट में मंडल शिक्षा अधिकारी ने कहा कि तीसरी कक्षा के तीन छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें दो लड़के और एक लड़की थी, जिससे लड़की को इसके चलते चोट लग गई।’

read more : आपके घर में आने वाले दूध में मिलावट तो नहीं! दुग्ध पदार्थों में कैसे पहचाने मिलावट? जानिए

शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे चिंतलपुडी मंडल में हुई कथित घटना की सत्यता की जांच करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि लड़की को रेप के डेमो के दौरान वॉलनटिअर के रूप में इस्तेमाल किया गया हो। चिंतलपुडी पुलिस ने बताया कि अभी तक शिक्षकों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।