कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ का नारा लोकसभा चुनाव 2019 के समय से टीएमसी के गले की हड्डी बनी हुई है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई बार ऐसा देखा गया कि सीएम ममता बनर्जी को अपने काफिले को रोककर जय श्री राम का नारा लगा रहे लोगों से दो चार होना पड़ा था। लेकिन अब ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे। दरअसल खबर है कि यहां के स्कूल में कक्षा पहली के छात्र ने क्लास में जय श्री राम बोल दिया तो टीचर ने उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी।
पीड़ित बच्चे की पिता का अरोप है कि शिक्षक ने उसे बेटे को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसे क्लास में जय श्री राम का नाा लगाया था। दरअसल यह मामला श्री रामकृष्ण शिक्षालय का है। पीड़ित छात्र के पिता ने कहा है कि कथित तौर पर बच्चे ने अपने साथी छात्रों के मुंह से इस नारे को सुनने के बाद खुद भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। बच्चे के पिता का आरोप है कि इसके बाद भी केवल उनके बेटे को ही इसके बाद पीटा गया।
गौरतलब है कि जय श्री राम नारे को लेंकर भाजपा और टीएमसी के बीच लंबे समय से जंग छिड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद ममता बैनर्जी ने जय श्री राम के नारे लगाने के चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं को भला-बुरा कहा था। इसके बाद बाद पश्चिम बंगाल से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास पर ‘जय श्री राम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड भेजा जाएगा।
Read More: हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा- पहले जमा करो 10 लाख फिर होगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला