असम में छात्र की मौत के मामले में शिक्षक गिरफ्तार: पुलिस |

असम में छात्र की मौत के मामले में शिक्षक गिरफ्तार: पुलिस

असम में छात्र की मौत के मामले में शिक्षक गिरफ्तार: पुलिस

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 7:34 pm IST

तेजपुर, 24 जनवरी (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में एक छात्र की उसके शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक बरुण पुरकायस्थ ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बुधवार को जिले के सिराजुली शहर के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हुई और पीड़ित ने अगले दिन दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि कक्षा सात के छात्र अमन कुमार की अपने सहपाठी के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद शिक्षक ने उन दोनों को दंडित किया।

पुरकायस्थ ने कहा, ‘‘घर लौटने के बाद अमन बीमार पड़ गया और उसे तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने कल दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने माता-पिता की शिकायत के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच जारी है।’’

स्कूल के छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने अमन की छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया।

इस बीच, शुक्रवार को अमन का शव घर ले जाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 15 को अवरुद्ध कर दिया।

उन्होंने शिक्षक को कड़ी सजा देने की मांग की।

भाषा नेत्रपाल रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers