Taxi Fare Hike: बेंगलुरु। कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कर्नाटक सरकार ने टैक्सी, ओला और उबर में सफर करने वालों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अंदर कैब सेवाओं के लिए किराया संशोधित किया है। सरकार ने सिटी टैक्सियों और ओला और उबर जैसे एग्रीगेटर्स के तहत चलने वाले वाहनों के किराये में बढ़ोतरी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवहन विभाग ने इन किराये को तीन भागों में बांटा है, जो वाहनों की लागत के आधार पर तय किया गया है। नए किराये में न्यूनतम और प्रति किलोमीटर एक्स्ट्रा शुल्क शामिल है।
Taxi Fare Hike: वहीं अगर रात में सफर करते हैं तो उसके लिए अधिभार भी जोड़ा गया है, जिसका मतलब है कि रात के सफर के लिए दिन के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा। बता दें कि ये फैसला कर्नाटक सरकार ने लिया है। वहीं यह भी जानकारी मिली कि कर्नाटक में ओला-उबर के साथ अन्य कैब के लिए किराया तय किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा कि इन तय किए गए दर को कड़ाई से पालन करना होगा।