केंद्र की मदद से 2037 तक ‘विकसित गोवा’ का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा: मुख्यमंत्री सावंत
केंद्र की मदद से 2037 तक ‘विकसित गोवा’ का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा: मुख्यमंत्री सावंत
(फाइल फोटो के साथ)
पणजी, 30 मार्च (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि विधानसभा में पेश 28,163 करोड़ रुपये का बजट 2025-26 में पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा और केंद्र की मदद से 2037 तक ‘विकसित गोवा’ का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
सावंत ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी सरकार ने 2024-25 के बजट के 95 प्रतिशत प्रस्तावों को जमीन पर उतार दिया है। उन्होंने पिछले सप्ताह बजट सत्र के दौरान कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) में इसका ब्योरा पेश किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025-26 के लिए 28,163 करोड़ रुपये का बजट जुलाई में होने वाले अगले विधानसभा सत्र में पारित किया जाएगा, लेकिन सरकार ने तब तक के लिए वित्त का विनियोजन करते हुए लेखानुदान को पहले ही मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि बजट को 2025-26 में पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जाएगा।
मार्च की 28 तारीख को अपने मौजूदा कार्यकाल के तीन साल पूरे करने वाले सावंत ने कहा कि 2025-26 का बजट ‘‘पर्यटक-केंद्रित होने के साथ-साथ एक ‘विकसित गोवा’ बजट होगा जो प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ दृष्टिकोण के अनुरूप होगा।’’
सावंत को 28 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी। उससे पहले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा ने सबसे अधिक सीट जीती थी।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मदद से ‘‘विकसित गोवा’’ का लक्ष्य ‘‘विकसित भारत’’ 2047 से 10 साल पहले 2037 तक हासिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा,‘‘गोवा में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है। गोवा जैसे छोटे राज्य में इतना अधिक बुनियादी ढांचा विकसित करने के बाद, 2037 तक विकसित गोवा का लक्ष्य रखने में कोई बुराई नहीं है और हम ऐसा कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पूरा विश्वास है कि हम 2037 तक विकसित गोवा का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



