जयपुर, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को यहां सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती टैंकर हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जांच की मांग की।
भांकरोटा इलाके में जयपुर अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार हो हुए गैस टैंकर हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य का अभी इलाज जारी है। हादसे में 35 से ज्यादा वाहन जल गए थे।
पीड़ितों से मुलाकात के बाद पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुखद व भयानक हादसा था। जिन लोगों की मौत हुई हैं उनके परिजनों को हम सांत्वना देते हैं। एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा घायलों को बेहतरीन चिकित्सा प्रदान की जा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पूरी घटना और उसके कारणों की जांच अवश्य करनी चाहिए। किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ…?’’
उन्होंने कहा कि आबादी व यातायात के साधन बढ़ने के साथ पूरे देश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और सरकारों को इस पर बहुत गंभीरता से ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना