तमिलनाडु को मेकेदातु बांध से अधिक लाभ होगा: शिवकुमार

तमिलनाडु को मेकेदातु बांध से अधिक लाभ होगा: शिवकुमार

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 07:17 PM IST

चेन्नई, तीन सितंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को दावा किया कि इस बार अनुकूल मानसून प्रणाली कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के लिए राहत भरी रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को उनके राज्य की मेकेदातु बांध परियोजना से लाभ होगा।

कावेरी नदी में बड़ी मात्रा में जल प्रवाह का उल्लेख करते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मेकेदातु जलाशय परियोजना से कर्नाटक की तुलना में तमिलनाडु को अधिक लाभ होगा।

विवादास्पद बांध परियोजना पर तमिलनाडु के विरोध को लेकर संवाददाताओं के सवाल पर शिवकुमार ने कहा, ‘‘मेकेदातु संतुलन जलाशय से तमिलनाडु को अधिक फायदा होगा’’।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं अभी मेकेदातु बांध मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता। जल देवता ने दोनों राज्यों की मदद की है। (मुझे उम्मीद है) तमिलनाडु के लोगों को समझ आएगी…मेकेदातु बांध से कर्नाटक से ज्यादा तमिलनाडु को फायदा होगा।’’

शिवकुमार 15 से अधिक अधिकारियों की टीम के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का निरीक्षण करने तथा सीएनजी उत्पादन की प्रक्रिया देखने के लिए चेन्नई के दौरे पर थे।

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश