मदुरै (तमिलनाडु), 18 जनवरी (भाषा) मदुरै के निकट तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर तब तनाव बढ़ गया जब पहाड़ी की चोटी पर स्थित सिकंदर बादुशा दरगाह में बकरों की कुर्बानी देने की अनुमति की मांग को लेकर कई मुस्लिम संगठनों के नेताओं द्वारा प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
पुलिस के अनुसार, इन संगठनों के प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ दरगाह में पशु कुर्बानी करने के लिए जाना चाहते थे।
पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए समझाया कि उन्हें दरगाह में इबादत करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन पशु कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी। इसके कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से बातचीत की और अंततः क्षेत्र से चले गए।
भाषा अमित आशीष
आशीष