मदुरै (तमिलनाडु), 20 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मदुरै जिले में उसिलामपट्टी पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) के एक लड़के की पिटाई करने और पैरों पर गिरने के लिए मजबूर करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी की इस घटना के संबंध में 19-वर्षीय लड़के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि छह व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(बी), 351(2) के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(आर) और 3(1)(एस) के तहत मामले दर्ज किए गए।
अपनी शिकायत में उसिलामपट्टी में संकमपट्टी के रहने वाले किशोर ने कहा कि कुछ महीने पहले पुरत्तासी त्योहार के दौरान जब वह गांव में घुटनों तक धोती मोड़कर घूम रहा था, तो छह हिंदुओं ने उसे बुरा-भला कहा। इस पर उनके बीच बहस हुई और फिर झड़प हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को दखते हुए लड़का कुछ दिनों तक गांव से बाहर रहा और पोंगल त्योहार की छुट्टियों पर घर लौटा। गांव लौटने पर उसे ‘जबरन’ एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और उसके साथ मारपीट की गई।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणी की और उसके साथ मारपीट की। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे छह लोगों के पैरों पर गिरने के लिए मजबूर किया गया और बाद में उसे कड़ी चेतावनी देकर जाने दिया गया।
यहां पुलिस ने एक बयान में दावा किया कि किशोर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि संदिग्धों ने लड़के पर पेशाब किया था।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश