तमिलनाडु ने सीएमआरएल द्वितीय चरण के लिए 63,000 करोड़ रुपये मंजूर करने का आग्रह किया

तमिलनाडु ने सीएमआरएल द्वितीय चरण के लिए 63,000 करोड़ रुपये मंजूर करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 11:13 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 11:13 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से चेन्नई मेट्रो रेल की दूसरे चरण की परियोजना के लिए 63,246 करोड़ रुपये की मंजूरी देने का आग्रह किया। परियोजना की आधारशिला नवंबर 2020 में रखी गई थी।

तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु ने बताया कि अगस्त 2021 में सार्वजनिक निवेश बोर्ड की ओर से अनुशंसित यह केंद्रीय परियोजना पिछले तीन वर्ष से आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति की मंजूरी का इंतजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के लंबित रहने के चलते पूरा खर्च राज्य अपने स्वयं के कोष से वहन कर रहा है।

थेन्नारासु ने कहा, ‘मंजूरी में देरी से हमारे राज्य के वित्त पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है और इस परियोजना के कार्यान्वयन की गति धीमी हो गई है, जिससे चेन्नई के लोगों को कठिनाई हो रही है। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह मूल रूप से परिकल्पित परियोजना को तुरंत मंजूरी दे और यह सुनिश्चित करे कि केंद्रीय बजट 2024-25 में पर्याप्त प्रावधान किए जाएं।’

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सीतारमण के साथ राज्य के वित्त मंत्रियों की बैठक में यह बात कही।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल