इरोड (तमिलनाडु), 13 जनवरी (भाषा) इरोड में 38 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) ने सोमवार को अपने आवास में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इरोड टाउन थाने में एसआई के रूप में कार्यरत शशिकुमार रविवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अराचलुर स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए थे।
सोमवार सुबह करीब सात बजे शशिकुमार ने अपने उच्च अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया, लेकिन सुबह 11 बजे तक जब उनके घर के दरवाजे बंद रहे तो पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस ने बताया कि वह उनके घर गए और देखा की शशिकुमार ने फांसी लगा ली है।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दोपहर के समय उन्हें इरोड सरकारी जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
अराचलुर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रही है।
शशिकुमार की पत्नी हेड कांस्टेबल हैं जिनकी तैनाती वेल्लोड थाने में है।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष