तमिलनाडु पुलिस ने केरल की एटीएम लूटपाट घटना के संदिग्धों के खिलाफ दर्ज किया मामला

तमिलनाडु पुलिस ने केरल की एटीएम लूटपाट घटना के संदिग्धों के खिलाफ दर्ज किया मामला

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 10:38 PM IST

नामक्कल (तमिलनाडु), 28 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के नामक्कल जिले में वेप्पाडाई पुलिस ने केरल के त्रिशूर जिले में एटीएम से हुई खुलेआम लूटपाट के सिलसिले में छह संदिग्धों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश समेत विभिन्न आरोपों को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया और उनके पास से 67 लाख रुपये बरामद किये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनमें हरेक की केरल में एटीएम से लूटपाट में भूमिका है और वे यह अपराध करने के लिए त्रिशूर जाने से पहले चेन्नई में इकट्ठा हुए थे।

उन्होंने बताया कि केरल पुलिस से सूचना मिलने के बाद नामक्कल पुलिस के तालमेल से शुक्रवार को जिले के कुमारपलयम में नाटकीय रूप से पीछा कर इस गिरोह को पकड़ा गया जिसने तीन एटीएम से लूटकर करीब 70 लाख रुपये बनाये थे।

पीछा करने की यह कार्रवाई एक संदिग्ध के मारे जाने तथा छह अन्य को हिरासत में लेने के साथ समाप्त हुई।

नामक्कल जिले के पुलिस अधीक्षक एस राजेश कन्नन ने कहा, ‘‘वे हरियाणा से अलग-अलग टीम के तौर पर चेन्नई पहुंचे थे। दो दिल्ली से विमान से चेन्नई आये थे जबकि तीन कार से पहुंचे थे। दो अन्य ने कंटेनर ट्रक से सफर तय की थी। वे सभी चेन्नई में एकत्र हुए थे और फिर वे एटीएम लूटने के लिए सड़क से त्रिशूर गये।’’

कन्नन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 67लाख रुपये नकद बरामद किया है और उनके वाहन एवं दरांती जब्त की है।’’

उन्होंने बताया कि ‘गुगल मैप’ पर एक खास बैंक शाखा के विभिन्न एटीएम का पता लगाने के बाद वे लूटपाट के लिए राजमार्ग के संभावित एटीएम की पहचान करते थे।

उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं तथा दो महाराष्ट्र में सलाखों के पीछे रह चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा की सात धाराओं के तहत मामले दर्ज किए थे, जिनमें आपराधिक साजिश, जनता को खतरा पहुंचाना, सरकारी कर्मचारी को कर्तव्य निर्वहन से रोकना, हत्या का प्रयास शामिल हैं। उनके अनुसार तमिलनाडु संपत्ति क्षति अधिनियम भी लगाया गया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि यह गिरोह कई एटीएम में अंतर-राज्यीय लूटपाट में शामिल रहा है और हरियाणा पुलिस को उनकी गिरफ्तारी एवं मुठभेड़ के बारे में सूचित कर दिया गया है क्योंकि वे सभी उसी राज्य के रहने वाले हैं।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन