तमिलनाडु का अदाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

तमिलनाडु का अदाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 06:44 PM IST

करूर, 21 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली निगम का गौतम अदाणी की कंपनी के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है और राज्य को केवल केंद्र सरकार की एक कंपनी से बिजली खरीदने का समझौता है।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने उद्योगपति गौतम अदाणी के संबंध में कुछ खबरों और सोशल मीडिया की पोस्ट में तमिलनाडु का संदर्भ देखा है। अदाणी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के संबंध में अमेरिका में आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सबसे पहले यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि जहां तक टीएएनजीईडीसीओ (टीएन जेनरेशन एंड डिस्ट्रीक्यूशन कॉर्पोरेशन) का संबंध है, इसका पिछले तीन वर्षों के दौरान (मई 2021 में द्रमुक के सत्ता संभालने के बाद) अदाणी की कंपनी के साथ किसी भी तरह का व्यावसायिक संबंध नहीं रहा है।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश