तमिलनाडु के राज्यपाल प्रधानमंत्री से मिले

तमिलनाडु के राज्यपाल प्रधानमंत्री से मिले

  •  
  • Publish Date - July 16, 2024 / 01:58 PM IST,
    Updated On - July 16, 2024 / 01:58 PM IST

नयी दिल्ली/चेन्नई 16 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राजवभन ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु राजभवन के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रवि की प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा की गईं।

रवि ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर और तमिलनाडु के लोगों की सेवा में उनकी चिंता, दूरदर्शिता और मार्गदर्शन का लाभ पाकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।’’

भाषा

यासिर नरेश

नरेश