तमिलनाडु: मदुरै के एक अस्पताल में आग लगी

तमिलनाडु: मदुरै के एक अस्पताल में आग लगी

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 01:05 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 01:05 PM IST

मदुरै (तमिलनाडु), 31 दिसंबर (भाषा) मदुरै में के. पुदुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और यह संदेह है कि यह आग, बिजली के ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अस्पताल की तीसरी मंजिल पर हुई और उस जगह को नर्सों के आवास के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भाषा यासिर नरेश

नरेश