तमिलनाडु ई-पास प्रणाली : ऊटी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद, ऑटो सड़कों से नदारद
तमिलनाडु ई-पास प्रणाली : ऊटी में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद, ऑटो सड़कों से नदारद
उदगमंडलम (तमिलनाडु), दो अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बुधवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और ऑटो तथा पर्यटक टैक्सियां सड़कों पर नजर नहीं आ रही हैं। वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के लिए अदालत के फैसले के अनुरूप लागू की गई ई-पास प्रणाली के विरोध में वाहन सड़कों से नदारद रहे।
ई-पास प्रणाली के पूर्ण विरोध के कारण पर्यटक प्रमुख रूप से प्रभावित हुए, क्योंकि होटल बंद रहने के कारण उन्हें होटल के कमरे और भोजन उपलब्ध नहीं हो सका।
नीलगिरि जिले के उदगमंडलम (ऊटी), कोटागिरी, गुडालुर और पंडालुर में दुकानें बंद रहीं।
प्रदर्शनकारी दुकानदारों के अलावा पर्यटक एवं टैक्सी संचालक ई-पास प्रणाली को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
नए आदेश के अनुसार, निजी वाहनों से जिले में आने वाले लोगों को पहले सरकारी पोर्टल पर आवेदन करना होगा और ई-पास प्राप्त करना होगा।
मद्रास उच्च न्यायालय ने इससे पहले तमिलनाडु के ऊटी और कोडईकनाल (डिंडीगुल) के लिए ई-पास प्रणाली को अनिवार्य कर दिया था, ताकि गर्मियों के दौरान पहाड़ी पर्यटन आकर्षण केंद्रों में वाहनों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाई जा सके।
एक अप्रैल से लागू हुई इस व्यवस्था के अनुसार, नीलगिरि में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या सप्ताह के दिनों में 6,000 तथा सप्ताहांत में 8,000 तक सीमित रहेगी।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा

Facebook



