तमिलनाडु सरकार के ड्रेस कोड का उप मुख्यमंत्री ने किया उल्लंघन, वकील ने अदालत का रुख किया

तमिलनाडु सरकार के ड्रेस कोड का उप मुख्यमंत्री ने किया उल्लंघन, वकील ने अदालत का रुख किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 04:59 PM IST

चेन्नई, 19 अक्टूबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय में शहर के वकील ने शनिवार को याचिका दायर कर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर ड्रेस कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया और (न्यायालय से) 2019 के सरकारी आदेश के अनुसार औपचारिक ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

अधिवक्ता एम सत्य कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि आधिकारिक कार्यक्रमों में उदयनिधि की अनौपचारिक पोशाक जैसे टी-शर्ट, जींस और अनौपचारिक जूते को सरकार के औपचारिक ड्रेस कोड के उल्लंघन के रूप में देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी कार्यों के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कषगम का चुनाव चिह्न प्रदर्शित करना संवैधानिक प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है। मैं इस बात पर जोर देता हूं कि ये कार्य असंवैधानिक और अवैध हैं, तथा ड्रेस कोड का पालन करने और राजनीतिक संबद्धता और सरकारी कर्तव्यों के बीच विभाजन सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं।’’

कुमार ने अपनी याचिका में कहा है कि सी एन अन्नादुरई और एम करुणानिधि जैसे द्रमुक नेताओं ने पारंपरिक वेष्टि (धोती) के साथ पश्चिमी शैली की शर्ट पहनी थी और यह पोशाक आधुनिक प्रगतिशील दृष्टिकोण का प्रतीक और प्रतिबिंब थी।

उन्होंने दलील दी कि ‘‘उदयनिधि एक लोक सेवक होने के नाते सरकारी बैठकों में और लोक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतीक चिह्न नहीं पहन सकते। यह वोट के लिए अप्रत्यक्ष आग्रह है जो कानून की नजर में गलत है।’’

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश